नई दिल्लीः लॉकडाउन लगे हुए आज महीने से ऊपर का वक्त निकल चुका है. इस दौरान दिल्ली पुलिस की टीम लगातार सड़कों पर पिकेट लगाकर चेकिंग करती हुई नजर आ रही है. यही नजारा विकासपुरी पिकेट पर भी देखने को मिला. जहां पुलिस बैरिकेडिंग कर गाड़ियों की चेकिंग कर रही है.
लॉकडाउनः विकासपुरी में बैरिकेडिंग कर गाड़ियों की चेकिंग कर रही पुलिस - दिल्ली पुलिस
लॉकडाउन के मद्देनजर दिल्ली पुलिस अभी भी सख्त नजर आ रही है. पुलिस की टीम लगातार सड़कों पर पिकेट लगाकर चेकिंग करती हुई नजर आ रही है. वहीं लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई भी की जा रही है.
विकासपुरी में बैरिकेडिंग
डीसीपी वेस्ट दीपक पुरोहित के अनुसार एसीपी तिलक नगर राजेंद्र भाटिया की देख-रेख में एसएचओ महेंद्र दहिया की टीम लगातार पिकेट लगाकर चेकिंग कर रही है. उन्होंने बताया कि सभी वाहन चालकों को रोक कर उनसे बाहर निकलने के कारणों की पूछताछ भी की जा रही है.
इसके साथ ही जो वाहन चालक बिना किसी जरूरी काम या आईडी के सड़कों पर दिखाई दे रहे हैं, उन पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा चालान किया जा रहा है और पुलिस द्वारा उन पर एफआईआर दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जा रही है.