नई दिल्लीः दिल्ली में लागू लॉकडाउन के बीच पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान सख्ती से गाड़ियों की चेकिंग और कर्फ्यू पास की जांच करते दिखे. हालांकि इस दौरान एम्बुलेंस और इमरजेंसी वाहनों को बेरोक-टोक आवागमन करने दिया गया.
इस बीच द्वारका इलाके में भी पुलिस टीम सख्ती के साथ ड्यूटी करती नजर आई. इस दौरान वाहनों और पास की जांच की गई. बता दें कि लॉकडाउन के दौरान सिर्फ आवश्यक सेवाओं और कर्फ्यू पास युक्त गाड़ियों को ही आवागमन की छूट दी गयी है.
यह भी पढ़ेंः-साकेत: लॉकडाउन में पुलिस सख्त, बेवजह निकलने वालों पर कसी जा रही नकेल
एम्बुलेंस और इमरजेंसी वाहनों के लिए बनाया अलग लेन
जहां एक तरफ हर गाड़ी को पुलिस रोक कर जांच जार रही है और उनके कर्फ्यू पास को देख रही है, तो वहीं दूसरी तरफ एम्बुलेंस और इमरजेंसी वाहनों के लिए पिकेट लगा कर अलग लेन बना दिया है, जिससे उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत ना हो और वो बिना किसी रुकावट के यहां से निकल सकें.
ज्ञात रहे कि कोरोना संकट के बीच पुलिस लॉकडाउन को सख्ती से लागू करवाने के लिए दिन-रात ड्यूटी पर तैनात है. इस दौरान उल्लंघन करते पाये जाने पर पुलिस ने सख्ती से कार्रवाई करने के साथ लोगों को चालान भी किया.