दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

लॉकडाउन के मद्देनजर द्वारका के बॉर्डर एरिया में पुलिस की सख्त चेकिंग

कोरोना नियम उल्लंघन पर नकेल कसने के लिए दिल्ली पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है. इसी कड़ी में दिल्ली के उत्तम नगर वेस्ट और द्वारका जिले के बॉर्डर एरिया में दिल्ली पुलिस जांच करती नजर आई.

police checking at  dwaraka border area
द्वारका के बॉर्डर एरिया में पुलिस की सख्त चेकिंग

By

Published : May 19, 2021, 10:42 PM IST

नई दिल्लीः कोरोना महामारी देखते हुए लगाए गए लॉकडाउन को लगभग 1 महीने हो गए हैं. इस दौरान पुलिस लगातार चेकिंग में लगी हुई है, ताकि कोई बेवजह बाहर नहीं निकले. इसी बीच दिल्ली के बॉर्डर एरिया में भीड़ देखी जा रही है, जहां पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है और सख्ती से गाड़ियों, लोगों की जांच की जा रही है.

द्वारका के बॉर्डर एरिया में पुलिस की सख्त चेकिंग

इसी कड़ी में दिल्ली के उत्तम नगर वेस्ट और द्वारका जिले के बॉर्डर एरिया में दिल्ली पुलिस जांच करती नजर आई. हालांकि इस दौरान सड़कों पर जाम की स्थिति भी बन गई. फिर भी पुलिस किसी तरह की ढिलाई बरतने के मूड में नहीं दिखी. इसी वजह से जिले के कप्तान संतोष कुमार मीणा खुद ही सड़कों पर निकल पड़े.

यह भी पढ़ेंः-लॉकडाउन: आया नगर बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस और CRPF के जवान मुस्तैद

कानूनी कार्रवाई की गई

यहां सभी लोगों की जांच की गई और कर्फ्यू पास देखा गया. जो भी बिना पास या बेवजह बाहर निकले पाये गए उन पर पुलिस ने सख्त रुख अख्तियार करते हुए कानूनी कार्रवाई भी की. इस दौरान पुलिस ने डीडीएमए के गाइडलाइन के उल्लंघन मामले में कई लोगों का चालन किया. साथ ही बेवजह बाहर ना निकलने पर हिदायतें भी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details