नई दिल्ली:द्वारका जिला के बिंदापुर थाना इलाके में कुछ दिन पहले हुए आपसी झगड़े का बदला लेने के लिए नाबालिग लड़कों ने मिलकर एक युवक को चाकू मार दिया. आरोपी नाबालिग लड़के ने अपने कई दोस्तों को बुलाकर पीड़ित हर्षित पोखरियाल पर चाकू से कई बार वार करवाए. हालांकि इसके बाद मौके पर जुटी लोगों की भीड़ ने एक नाबालिग को भागने से पहले वहीं दबोच लिया और उसकी जमकर पिटाई की.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पिटाई से आरोपी नाबालिग भी गंभीर रूप से घायल हो गया. बाद में पीड़ित और आरोपी नाबालिग दोनों घायलों को अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. पुलिस ने आरोपियों पर हत्या का प्रयास का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इस मामले में पुलिस नाबलिग के तीन और दोस्तों की तलाश कर रही है. सूत्रों ने बताया कि वारदात को अंजाम देने वाले सभी आरोपी नाबालिग हैं.
द्वारका डीसीपी एम. हर्षवर्धन ने बताया कि घायल 18 वर्षीय हर्षित पोखरियाल, अपने परिवार के साथ उत्तम नगर के विश्वास पार्क में इलाके में रहता है. पुलिस को दिए बयान में हर्षित ने बताया कुछ दिन पहले उसका झगड़ा इलाके के ही दो नाबालिगों से हो गया था. शुक्रवार को हर्षित विश्वास पार्क के नजदीक तार फैक्ट्री चौक के पास खड़ा था. इसी दौरान आरोपी अपने दो और दोस्तों के साथ वहां पहुंचा और हर्षित के साथ मारपीट करने लगा.