दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़ा अवैध शराब से भरा टैंपो - द्व्रारका पुलिस

दिल्ली के द्वारका में पुलिस ने चेकिंग के दौरान अवैध शराब से भरा एक टैंपो बरामद किया है. जिसमें 55 पेटी अलग-अलग शराब ब्रांड के शराब बरामद हुई है.

Police caught a tempo filled with illegal liquor during checking in at dwarka in delhi
चेकिंग के दौरान पकड़ा अवैध शराब से भरा टैंपो

By

Published : Dec 3, 2019, 1:18 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के द्वारका डिस्ट्रिक्ट के बाबा हरिदास नगर थाने की पुलिस टीम ने अवैध शराब की खेप को जब्त किया है. जहां पुलिस को मिनी टेंपो को ट्रैप करके 55 पेटी अलग-अलग ब्रांड के शराब बरामद किए है.

चेकिंग के दौरान पकड़ा अवैध शराब से भरा टैंपो

क्या था मामला
डीसीपी ने बताया कि एसीपी नजफगढ़ विजय सिंह यादव की देखरेख में एसएचओ बाबा हरिदास नगर छोटू राम मीणा की टीम लगातार बॉर्डर से आने वाली गाड़ियों पर नजर रख रही है. और कोई भी संदिग्ध गाड़ी को तुरंत चेक करके उसकी जांच कर रही है. इसी अभियान के दौरान सहायक सब इंस्पेक्टर सतपाल और हेड कॉन्स्टेबल दशरथ की टीम पेट्रोलिंग पर थी. उन्हें सूरखपुर मोड़ के पास एक टेंपो आता हुआ दिखा. कुछ शक होने पर जब पुलिस टीम ने उसे रुकने का इशारा किया तो ड्राइवर ने टेंपो को रोकने की बजाय स्पीड बढ़ा दी. जिससे पुलिस का शक और गहरा गया और पुलिस ने उसे रोक लिया. भागने के कारण पूछने पर जवाब नहीं मिला, तो पुलिस टीम ने टेंपो की तलाशी ली तो उसमें शराब की पेटियां भरी हुई मिली. और पुलिस की टीम ने सुरेंद्र को हिरासत में ले लिया.

अवैध शराब की बरामद
पूछताछ में पता चला कि वह हरियाणा के झज्जर आने वाला है. बरामद टेंपो में 35 और 20 पेटी शराब अलग अलग ब्रांड की भरी हुई थी, जो सिर्फ अरुणाचल प्रदेश में ही बिकने के लिए मान्य थी.

पूछताछ में सुरेंद्र से पुलिस को पता चला कि पकड़ी गई टेंपो बवाना के रहने वाले एक शख्स के नाम पर है. सुरेंद्र ने बताया की यह शराब की खेप वह हरियाणा के सोनीपत, सापला से लेता है और दिल्ली के ख्याला और रघुवीर नगर इलाके में इसे पहुंचता है.

एक राउंड का मिलता हैं 2 हजार
इसको एक राउंड का 2000 मिलता है. इसने पुलिस को बताया कि गरीब फैमिली से होने के कारण इतना पैसा काफी होता है, इसलिए यह इस धंधे में आ गया, जिससे कि अच्छी कमाई हो सके. इसके ऊपर उत्तम नगर थाना इलाके में भी एक मामला एक्साइज एक्ट का दर्ज है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details