नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने ऑनलाइन कार ठगी के मामले में तीन ठगों को गिरफ्तार किया है. इसके कब्जे से चोरी की कार और मोबाइल फोन बरामद किया गया है. डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्धन के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अरुण कुमार, अंकित कुमार और हेमंत कुमार के रूप में हुई है. इनकी गिरफ्तारी से दिल्ली के दो और राजस्थान के जयपुर के एक मामलों का खुलासा किया गया है. तीनों आरोपी हरियाणा के झज्जर के अलग-अलग इलाकों के रहने वाले हैं. इन्हें पकड़ने के लिए पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस की मदद ली और उसी आधार पर इनके बारे में पता लगाकर धर दबोचा.
Crime In Delhi: किराए की कारें बेचने वाले गिरोह का पुलिस ने किया भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार
ऑनलाइन कार की ठगी के मामले में दिल्ली पुलिस ने तीन ठगों को गिरफ्तार किया है. तीनों हरियाणा के अलग-अलग जगहों के रहने वाले हैं. ये कार को किरये पर लेकर ओएलएक्स ऐप के जरिए बेच देते थे.
डीसीपी के अनुसार 17 जून को चीटिंग के एक मामले की शिकायत द्वारका सेक्टर 23 थाना में पीड़ित के द्वारा दी गई थी. जिसमें आरोप लगाया गया कि उसने एक मारुति स्विफ्ट कार ओएलएक्स ऐप के जरिए खरीदी थी और साढ़े 4 लाख उसने एचडीएफसी बैंक अकाउंट में जमा कराया था. बाद में पता चला कि जिस कार को उसने खरीदा है वह किराए की गाड़ी है. फिर उसे ठगी का अहसास हुआ और पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज करके छानबीन शुरू की.
पुलिस टीम ने जिस बैंक अकाउंट में कैश जमा किया गया था, उसकी भी छानबीन की और मोबाइल नंबर से लोकेशन पता लगाया. पुलिस को ठगी करने वाले एक गिरोह के बारे में पता चला. उसके बाद एक-एक करके तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में पता चला कि उन्होंने ओएलएक्स पर अलग-अलग कई अकाउंट बना रखे थे. अलग-अलग मोबाइल से ये लोगों से संपर्क करके उनकी कार को किराए पर लेते थे. फिर बाद में ओएलएक्स ऐप के जरिए उसे बेच देते थे. पुलिस को इन ठगों को गिरफ्तार करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी, क्योंकि यह लगातार अपना ठिकाना बदल रहे थे.
ये भी पढ़ें :Delhi Police: एंटी नारकोटिक्स टीम ने शराब तस्कर को दबोचा, 1400 क्वार्टर शराब बरामद