नई दिल्ली:मंडोली जेल से रंगदारी का धंधा चलाने वाले गिरोह को द्वारका साउथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिसमें मंडोली जेल का हेड वार्डन भी शामिल है. मिली जानकारी के मुताबिक इस गैंग का किंगपिंग, कभी नंदू के तो कभी बक्करवाला का नाम लेकर लाखों की रंगदारी करता था.
जान से मारने की धमकी देकर करते थे लाखों की रंगदारी
डीसीपी के मुताबिक इस गैंग में विकास, हनी राजपाल, प्रमोद जगमोहन सहित मंडोली जेल का हेड वार्डन राजेंद्र भी शामिल है. ये लोग मंडोली जेल के अंदर से लोगों को फोन कॉल या मैसेज पर जान से मारने की धमकी देते थे. उसके एवज में मोटी रकम मांगते थे.