दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मंडोली जेल से रंगदारी मांगने वाले गिरोह का पर्दाफाश! जेल वार्डन सहित 5 गिरफ्तार - दिल्ली क्राइम न्यूज

22 तारीख को पुलिस को एक शिकायत मिली थी. जिसमें एक गैंग ने एक व्यक्ति से 10 लाख की रंगदारी मांगी थी. जिसके बाद रंगदारी मांगने वालों को पकड़ने के लिए द्वारका साउथ पुलिस ने जब छानबीन की तो पता चला कि ये लोग जेल के अंदर बैठकर ये धंधा चला रहा है.

extortion racket from mandoli jail
जेल वार्डन सहित 5 गिरफ्तार

By

Published : Aug 27, 2020, 11:15 AM IST

नई दिल्ली:मंडोली जेल से रंगदारी का धंधा चलाने वाले गिरोह को द्वारका साउथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिसमें मंडोली जेल का हेड वार्डन भी शामिल है. मिली जानकारी के मुताबिक इस गैंग का किंगपिंग, कभी नंदू के तो कभी बक्करवाला का नाम लेकर लाखों की रंगदारी करता था.

जेल वार्डन सहित 5 गिरफ्तार

जान से मारने की धमकी देकर करते थे लाखों की रंगदारी

डीसीपी के मुताबिक इस गैंग में विकास, हनी राजपाल, प्रमोद जगमोहन सहित मंडोली जेल का हेड वार्डन राजेंद्र भी शामिल है. ये लोग मंडोली जेल के अंदर से लोगों को फोन कॉल या मैसेज पर जान से मारने की धमकी देते थे. उसके एवज में मोटी रकम मांगते थे.



22 तारीख को मिली थी पुलिस को शिकायत

पुलिस के मुताबिक 22 तारीख को पुलिस को एक शिकायत मिली थी. जिसमें इस गैंग ने एक व्यक्ति से 10 लाख की रंगदारी मांगी थी. जिसके बाद रंगदारी मांगने वालों को पकड़ने के लिए द्वारका साउथ पुलिस ने जब छानबीन की तो पता चला कि ये लोग जेल के अंदर बैठकर ये धंधा चला रहा है.

पुलिस पूछताछ जारी है

फिलहाल गैंग के सभी सदस्य पुलिस की गिरफ्त में है. जिनसे पुलिस पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है, कि इनका गिरोह किस तरह कार्य करता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details