दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

लॉकडाउन 2.0: अनाउंसमेंट कर लोगों को जागरूक कर रही है पुलिस - delhi police

लॉकडाउन के दौरान कुछ लोग इसका उल्लंघन करते हुए भी नजर आ रहे हैं. ऐसे में पुलिस काफी सख्ती से पेश आ रही है. कुछ ऐसा ही द्वारका सेक्टर-10 से चंदनबरी में देखने को मिला. यहां पुलिस रात-दिन अनाउंसमेंट के जरिये लोगों से घरों में रहने की अपील कर रही है.

police aware people to stay at home at chandanbari in delhi during lockdown
लोगों को जागरूक कर रही पुलिस

By

Published : Apr 19, 2020, 1:15 PM IST

नई दिल्ली:जहां एक तरफ लॉकडाउन के दूसरे चरण में भी लोग अपने घरों से बाहर निकलने से बाज नहीं आ रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ अपना कर्तव्य निभाते हुए पुलिस भी दिन-रात अनाउंसमेंट कर लोगों को घरों में रहने की हिदायत दे रही है.

लोगों को जागरूक कर रही पुलिस

हालांकि, घरों से निकलने वाले लोग पहले के मुकाबले बहुत कम हो चुके हैं लेकिन अभी भी कुछ लोग ऐसे हैं जो बार-बार नियम व निर्देशों का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे हैं. इसलिए पुलिस ऐसे लोगों पर कानूनी कार्रवाई भी कर रही है.


लोगों से मास्क पहनने की अपील

यह नजारा दिल्ली के द्वारका सेक्टर-10 से चंदनबरी का है. जहां द्वारका साउथ थाने के एसएचओ रामनिवास के नेतृत्व में पुलिस टीम इलाके में घूम-घूम कर लोगों को जागरूक कर रही है. पुलिस अनाउंसमेंट के जरिए लोगों को घरों में रहने के लिए हिदायत दे रही है. साथ ही लोगों को यह भी समझा रही है कि जब तक कि जरूरी ना हो कोई भी शख्स घर से बाहर ना निकले और अगर निकले भी तो उस दौरान चेहरे पर मास्क जरूर पहने ताकि वह कोरोना संक्रमित होने से बच सकें.


घर से बाहर सिर्फ एक व्यक्ति जाए

पुलिस के अनुसार किसी भी घर से सिर्फ एक व्यक्ति ही सामान लेने के लिए बाहर जाए और घर वापस आने के बाद वह तुरंत अपने कपड़े उतार कर उसे धोने के लिए डाल दें और अपने हाथ व चेहरे को साबुन से धोएं. वहीं पुलिस ने लोगों को यह भी समझाया कि अगर वह घर में रहेंगे तो स्वयं और अपने परिवार को भी सुरक्षित रख सकेंगे. क्योंकि इस दौरान किसी भी चीज से ज्यादा जरूरी घर में रहना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details