नई दिल्ली: द्वारका डिस्ट्रिक पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त की है. होली में शराब की अवैध तस्करी पर निगरानी के मद्देनजर द्वारका डिस्ट्रिक के स्पेशल स्टाफ, एएटीएस और बाबा हरिदास नगर की पुलिस ने पांच जगहों पर ट्रैप लगाया था.
अभियान के दौरान पुलिस ने तकरीबन साढ़े आठ हजार क्वार्टर शराब के साथ तस्करी में इस्तेमाल की गई होंडा सिटी और एक सेंट्रो कार बरामद किया है. पुलिस ने यहां से 245 पेटी शराब बरामद की है.
कई वर्षों से शराब तस्करी में लिप्त
डीसीपी द्वारका एंटो अल्फोंस ने बताया कि स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर नवीन कुमार की टीम ने 58 वर्षीय महाजन सिंह को गिरफ्तार किया है. इसके पास से पुलिस ने 30 कार्टून शराब भी बरामद किया है. बताया जाता है कि ये कई वर्षों से इसी धंधे में लिप्त हैं और इसका बेटा भी इस धंधे में लिप्त हैं.