दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

अपशब्द बर्दाश्त न होने पर की हत्या, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार - दिल्ली क्राइम न्यूज

दिल्ली पुलिस ने हत्या के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने एक व्यक्ति के सिर पर डंडे से वार कर हत्या कर दी थी. पुलिस ने बताया कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

police arrested two accused in murder case
police arrested two accused in murder case

By

Published : Jul 4, 2023, 8:03 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के जाफरपुरकला थाना इलाके में हुई हत्या के मामले की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जो बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले हैं. वहीं पता चला कि मृतक हरियाणा के रोहतक का रहने वाला था. इनके बीच शराब पीने के दौरान अपशब्द कहने पर झगड़ा हुआ था और तीनों एक ही मकान में किराए के कमरे में रहते थे.

द्वारका डीसीपी एम हर्षवर्धन ने बताया कि, वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. इस दौरान मृतक की पहचान मनजीत के रूप में हुई. जांच में पता चला कि घटना में दो लोग शामिल हैं, जिसके बाद पुलिस ने छानबीन करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों की पहचान उमेश दास और अनिल के रूप में हुई है. डीसीपी ने बताया कि आरोपियों ने सिर पर डंडे से वार उसकी हत्या कर दी थी. पुलिस का कहना है कि आगे की छानबीन की जा रही है.

यह भी पढ़ें-Delhi Crime: पत्नी के साथ अवैध संबंध के शक में शख्स ने बीयर की बोतल से गोदकर की युवक की हत्या

गौरतलब है कि इसी इलाके में हाल ही में हत्या का मामला सामने आया था. घटना में मामूली बात में बहस इतनी बढ़ गई कि दोस्त ने ही दोस्त की गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. इस मामले में द्वारका की स्पेशल स्टाफ टीम ने आरोपी चट्टान सिंह को गिरफ्तार किया था. पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने दूसरे की लड़ाई सुलझाने में उसने वारदात को अंजाम दिया था.

यह भी पढ़ें-Delhi Crime: वजीराबाद में युवक की डंडों से पीट-पीटकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details