दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Airport: दिल्ली-मुंबई की फ्लाइट में कर्मचारियों ने की चोरी, जानें पूरा मामला - Delhi Crime news

दिल्ली-मुंबई की एक फ्लाइट में चोरी के मामले में पुलिस ने दो कर्मचारियों को पकड़ा है. पुलिस ने आईजीआई एयरपोर्ट थाने में आईपीसी की धारा 379 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है.

दिल्ली-मुंबई की फ्लाइट में चोरी की वारदात
दिल्ली-मुंबई की फ्लाइट में चोरी की वारदात

By

Published : Mar 31, 2023, 2:15 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली-मुंबई की एक फ्लाइट में चोरी का मामला सामने आया है. पुलिस ने अपराध की गंभीरता को देखते हुए तुरंत जांच शुरू की और एयरपोर्ट के कार्गो से एक कंपनी में काम करने वाले 2 कर्मचारियों को पकड़ लिया. गिरफ्तार आरोपित के पास से चोरी के फायर बोल्ट, स्मार्ट वॉच, बोट का एयरपॉट, रेडमी के 10 मोबाइल और सोनी का ईयरफोन बरामद किया गया. फिलहाल, पुलिस मामले में आगे और छानबीन कर रही है.

डीसीपी एयरपोर्ट ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आईजीआई एयरपोर्ट के इंटरनेशनल कार्गो टर्मिनल पर तैनात सिक्योरिटी ऑफिसर ने थाना पहुंचकर चोरी की घटना की जानकारी दी थी. उन्होंने बताया कि 30 मार्च को एक एयरलाइंस कंपनी द्वारा मेल के जरिए यह जानकारी दी गई कि उनके लगेज में से कुछ सामान चोरी हो गया है, जो दिल्ली-मुंबई की उड़ान संख्या QO321 में रखा गया था.

IPC की धारा 379 के तहत मुकदमा दर्ज: कंपनी ने इस मामले की अपने लेवल से जांच की. उस फ्लाइट में ड्यूटी पर तैनात रहे कर्मचारियों से पूछताछ की तो एक कर्मचारी प्रदीप ने चोरी की बात कबूल ली. आईजीआई एयरपोर्ट थाने में पुलिस ने आईपीसी की धारा 379 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसके साथ एक और कर्मचारी मोहन कुमार इस वारदात में शामिल था. पुलिस ने उस कर्मचारी को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें:गाजियाबादः लूट का विरोध करने पर बुजुर्ग दंपति पर चाकू से हमला, आरोपी पति-पत्नी फरार

पुलिस ने बताया कि मामले में अभी और छानबीन की जा रही है, जिससे यह पता चल सके कि क्या इन लोगों ने पहले भी इस तरह की वारदात को अंजाम दिया है. यदि जवाब 'हां' तो कब और क्या? गौरतलब है कि एयरपोर्ट पर पहले भी इस प्रकार की घटनाएं कई बार सामने आई हैं, जिसमें एयरपोर्ट पर अलग-अलग जगह पर तैनात कर्मचारियों की संलिप्तता पाई गई. पुलिस ने कईयों को मामले में गिरफ्तार भी किया हैं और उनसे सामान भी बरामद किया है. इसके बावजूद भी इस तरह की वारदात में कमी नहीं देखी जा रही है.

ये भी पढ़ें:घर के बाहर खेलते हुए अचानक लापता हुई नाबालिग दस्तयाब, जानें मामला

ABOUT THE AUTHOR

...view details