नई दिल्ली : दिल्ली के दक्षिण पश्चिम जिले के पालम गांव थाना (Palam village police station in South West district of Delhi) क्षेत्र से एक शातिर चोर को पुलिस ने गिरफ्तारकिया है. उसकी गिरफ्तारी से चोरी के 9 मामलों का खुलासा हो गया है. उसका नाम नीलेश उर्फ गोलू है और पालम के राज नगर पार्ट 2 इलाके का रहने वाला है.
आधा दर्जन मोबाइल ही नहीं मिला और भी बहुत कुछ :डीसीपी मनोज सी. ने बताया कि इस चोर के पास से 6 मोबाइल फोन, 9 डेटा केबल, 1 आई-7 प्रो मैक्स वॉच, 3 सामान्य घड़ियां, 9 ईयर फोन, 3 स्पीकर, 2 हेडफोन, 4 ब्लूटूथ और 1 डीवीडी प्लेयर सहित अन्य एसेसरीज बरामद किया गया है. ये पहले भी कई चोरी की वारदातों में लिप्त रहा है. इसकी गिरफ्तारी से पुलिस ने पालम गांव थाने के 9 मामलों का खुलासा किया है. डीसीपी ने बताया कि ऑटोलिफ्टिंग, चोरी और अन्य स्ट्रीट क्राइम की बढ़ती वारदातों को देखते हुए जिले की पुलिस लगातार पेट्रोलिंग कर संदिग्धों की जांच कर रही है.साथ ही ऐसे अपराधों में लिप्त अपरधियों के बारे में जानकारियां जुटा कर उनको पकड़ के लिए प्रयासरत रहती है.
चोरी की शिकायत मिलने बाद शुरू हुई चोर की तलाश : इसी कड़ी में पालम गांव थाने के हेड कांस्टेबल ओम प्रकाश और कांस्टेबल महावीर इलाके में पेट्रोलिंग कर रहे थे. इस दौरान जब वे राज नगर पार्ट 2 के शुक्र बाजार चौक के पास पहुंचे तो उन्हें शिकायतकर्ता संतोष कुमार मिले. उन्होंने बताया कि वे मोबाइल और एसेसरीज की शॉप चलाते हैं, जहां से किसी ने ताला तोड़कर 6 मोबाइल फोन और अन्य एसेसरीज, जिनमें 18 आइटम शामिल हैं, चुरा लिया है.इसके बाद पुलिस टीम शिकायतकर्ता को साथ लेकर चोर की तलाश करने में लग गई.
न्यायिक हिरासत में भेजा गया जेल :इसी दौरान जब वे राज नगर पार्ट 2 के पास पहुंचे तो उनकी नजर एक शख्स पर पड़ी, जो पीठ पर एक बैग लेकर जा रहा था, और पुलिस को देखते ही भागने की कोशिश करने लगा. पुलिस ने पीछा कर उसे दबोच लिया. उसकी पहचान नीलेश उर्फ गोलू के रूप में हुई. उसके बैग की तलाशी में शॉप से चोरी किए गए मोबाइल फोन के साथ सभी एसेसरीज बरामद हो गए. जिसे जब्त कर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया. पूछताछ में उसने चोरी के अन्य मामलों का भी खुलासा किया. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.