दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बंद पड़े क्लिनिक में दो महीने से नाबालिग से कर रहा था कुकर्म, आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल

Minor Boy Molested: दिल्ली पुलिस ने करोलबाग के एक बंद पड़े क्लिनिक में नाबालिग लड़के से कुकर्म के आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस मामले में आगे की पड़ताल कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 9, 2024, 4:23 PM IST

नई दिल्ली: सेंट्रल दिल्ली के करोलबाग इलाके में बंद पड़े एक क्लिनिक में 11 साल के नाबालिग के साथ कुकर्म की वारदात सामने आई है. दिल्ली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

इस मामले का खुलासा तब हुआ जब आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने उससे कड़ाई से पूछताछ की. पूछताछ में उसने पुलिस को सारी कहानी उगल दी. पुलिस के अनुसार यह मामला करोलबाग के रैगरपुरा स्थित एक पुराने खाली पड़े एक क्लीनिक में देखने को मिला है. जहां आरोपी बच्चो के साथ गंदी वारदात को अंजाम देता था.

ये भी पढ़े: गाज़ियाबाद में कुकर्म के बाद मासूम की हत्या, कोर्ट ने दोषी को सुनाई आजीवन कारावास की सजा

पुलिस को पता चला कि आरोपी पिछले नवंबर महीने से बच्चे के साथ अपराध को अंजाम दे रहा था. इस दौरान बच्चे को डराने के लिए आरोपी ने सिगरेट से उसको शरीर पर कई जगह दागा. उसने बच्चे से कहा था कि यदि उसने यह बात किसी से बताई तो इसी तरह उसके चेहरे पर सिगरेट से दाग देगा.

अपराध के शिकार बच्चे के इंटरनल पार्ट से जब ब्लीडिंग शुरू हो गई तो उसे नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टर ने वहां बच्चे से पूछा तो उसने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया. लेकिन जब लगातार काउंसलिंग कर बच्चे से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि पड़ोस में रहने वाला आरोपी खाली पड़े एक क्लीनिक में उसके साथ गलत काम करता है. पिछले दो महीने से वह इस वारदात को अंजाम दे रहा है. पुलिस टीम जब वहां पर गई तो उस खाली पड़े क्लीनिक में कई जले हुए सिगरेट के टुकड़े पाए गए.

आरोपी के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज किया गया और उसको हिरासत में ले लिया गया. डीसीपी सेंट्रल संजय सेन ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि 5 जनवरी को इससे संबंध में शिकायत मिली थी. इसके बाद आगे की छानबीन की गई और 342/323/363/377 और 6 पोक्सो एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई. मामले में 48 साल के आरोपी बंसीलाल उर्फ पप्पू को गिरफ्तार करके ज्यूडिशल कस्टडी में जेल भेज दिया गया है.

ये भी पढ़े: दिल्ली के साउथ एक्स में वॉक पर निकली 17 साल की लड़की से 55 वर्षीय व्यक्ति ने की छेड़छाड़, आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details