दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पुलिस के हत्थे चढ़ा 34 साइबर अपराधियों का गिरोह, हर दिन करते थे 3 हजार US डॉलर की धोखाधड़ी

दिल्ली पुलिस की साइबर क्राइम टीम ने 34 साइबर अपराधियों के गिरोह को गिरफ्तार किया है. जो लोगों को एप्पल टेक्निकल सपोर्ट, मैकेफी एंटीवायरस सपोर्ट और सोशल सिक्योरिटी के नाम पर डराकर उनसे पैसे ऐंठते थे.

By

Published : Mar 20, 2021, 11:03 PM IST

उत्तम नगर में चल रहा था रैकेट
उत्तम नगर में चल रहा था रैकेट

नई दिल्ली:दिल्ली पुलिस की साइबर क्राइम टीम ने 34 साइबर अपराधियों के गिरोह को गिरफ्तार किया है. जो एप्पल टेक्निकल सपोर्ट, मैकेफी एंटीवायरस सपोर्ट और सोशल सिक्योरिटी नंबर जैसे नामो का इस्तेमाल करके लोगों को चूना लगाते थे. ये गिरोह ज्यादातर विदेशों में रहने वाले लोगों को अपना शिकार बनाते थे.

उत्तम नगर में चल रहा था रैकेट
दिल्ली के क्षितिज बाली, धनंजय नेगी और अभिषेक तीनों मिलकर उत्तम नगर के एक बिल्डिंग मे 2 फ्लोर पर फर्जी कॉल सेंटर चला रहे थे. इनकी टीम में कुल 34 लोग थे. इन्हें अलग-अलग नामों से फर्जी सपोर्ट टीम को हैंडल करने को कहा जाता था. ये एप्पल सपोर्ट, मैकेफी एंटीवायरस सपोर्ट, सोशल सिक्योरिटी नंबर आदि नामों से लोगों को कॉल करते थे. फिर उन्हें झांसे में लेकर उनसे पैसे ऐंठ लेते थे.

सिक्योरिटी थ्रेट के नाम पर फैलाते थे डर
साइबर क्राइम टीम के अनुसार ये एप्पल सपोर्ट के नाम से लोगों को पूरे रिकार्डेड मैसेज कॉल करके सुनाते थे और जब कोई इन्हें कॉल करता था तो वो उन्हें झांसे में लेकर उनके फ़ोन का रिमोट एक्सेस ले लेते थे, फिर उन्हें डराते थे कि आपके फोन में सिक्योरिटी थ्रेट है, इसे तुरंत हटाना होगा नहीं तो आपकी सारी जानकारी साइबर क्राइम जैसे अपराधी चुरा सकते हैं. ऐसा ही वे मैकेफी एंटीवायरस सपोर्ट के नाम से करते थे, उनको वायरस पॉप अप भेज कर.

सामाजिक सुरक्षा के नाम पर लोगों को डराते
उनका तीसरा तरीका था लोगों को सामाजिक सुरक्षा के नाम पर डरा कर पैसा ऐंठने का. पहले तो वो लोगों को कॉल कर कहते थे कि वो ड्रग एनफोर्समेंट से बोल रहे हैं. आपका एकाउंट नंबर हमें ड्रग रिलेटेड ट्रांजैक्शन में मिला है. इसलिए आपका एकाउंट फ्रीज़ किया जा रहा है. आपको लीगल प्रोसेस से गुजरना होगा. जब लोग डर जाते थे तो उनको दूसरा ऑप्शन कोर्ट के पहले ही मामला सैटल करने का देते थे और जब वो उनको पेमेंट करने के लिए तैयार हो जाते थे वो उनसे बिटकॉइन या फिर गूगल गिफ्ट कार्ड खरीदवा कर अपने एकाउंट में ट्रांसफर करवा लेते थे.

प्रतिदिन 3 हजार यूएस डॉलर की धोखाधड़ी

प्रतिदिन इन दोनों कॉल सेंटर से लगभग 3000 यूएस डॉलर की धोखाधड़ी हो रही थी. साइबर क्राइम टीम को मिली गुप्त सूचना के आधार पर दिल्ली पुलिस की टीम ने उत्तम नगर के उस कॉल सेंटर में रेड की. जहां से दो अलग अलग फ्लोर से 34 लोगों को गिरफ्तार किया. दोनो कॉल सेंटर पर अलग-अलग मामला दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details