नई दिल्ली : दक्षिण पश्चिम दिल्ली स्थित मोहन गार्डन थाना की पुलिस ने एक राहगीर का रास्ता रोककर लूट के मामले में शामिल रहे एक लुटेरे को गिरफ्तार( Police arrested crook) किया है. लुटेरे की पहचान अक्षय कोहली के रूप में हुई है. ये दिल्ली के मोहन गार्डन इलाके का ही रहने वाला है. इसके पास से राहगीर से लूटा गया मोबाइल फोन, एक बड़ा चाकू और 700 रुपये कैश (cash and mobile) बरामद किया गया है.
पेट्रोलिंग कर रहे हेड कॉन्स्टेबल ने पीछाकर पकड़ा :डीसीपी एम. हर्षवर्धन के अनुसार, मोहन गार्डन थाने की पुलिस को सैनिक एन्क्लेव के पास लूट की सूचना मिली थी. सूचना पर तुरंत एसएचओ नार सिंह के नेतृत्व में एएसआई चित्तर सिंह और हेड कॉन्स्टेबल राजेंद्र प्रसाद की टीम मौके पर पहुंची. वहां मौजूद शिकायतकर्ता ने बताया कि गांधी चौक स्थित राम मंदिर के पास दो लड़कों ने उनका मोबाइल और 4700 रुपये कैश लूट लिया और फिर मौके से फरार हो गए. मदद के लिए शोर मचाने पर पास ही पेट्रोलिंग कर रहे हेड कॉन्स्टेबल शेर सिंह और अनिल कुमार ने उनकी आवाज सुनकर आरोपियों का पीछा किया और एक लुटेरे को दबोच लिया.
ये भी पढ़ें :-नोएडा साइबर थाना क्षेत्र में 11 महीने में हुए 7 करोड़ 41 लाख रुपये से अधिक के फ्रॉड
दिल्ली में कैश और मोबाइल लूटकर भाग रहे बदमाश को पुलिस ने दबोचा - बदमाश को पुलिस ने दबोचा
उत्तम नगर से लगे मोहन गार्डन में कैश और मोबाइल लूटकर भाग रहे एक बदमाश को पुलिस ने पीछाकर पकड़ लिया. उसके पास से लूटा गया मोबाइल फोन, नकदी और एक बड़ा चाकू बरामद किया गया है. लुटेरे की पहचान अक्षय कोहली के रूप में हुई है. उसके खिलाफ पांच मामले पहले से दर्ज हैं.
Etv Bharat
पांच मामले पहले से दर्ज हैं अक्षय के खिलाफ :पूछताछ में उसकी अक्षय कोहली के रूप में पहचान हुई. उसकी तलाशी लेने पर लूटा गया मोबाइल फोन, 1 बड़ा चाकू और 700 रुपये कैश बरामद हुआ. जिसे जब्तकर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया. जांच में उस पर पहले से 5 आपरधिक मामले दर्ज होने का पता चला. मामले में पुलिस ने शिकायतकर्ता के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके साथी की तलाश में जुट गई है.
ये भी पढ़ें :-दिल्ली: सराय रोहिल्ला में युवक की हत्या के आरोप में तीन गिरफ्तार