नई दिल्ली: दिल्ली के राजौरी गार्डन थाने की पुलिस टीम ने कार की बैटरी चोरी करने वाले एक गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस टीम ने इस मामले में 13 चोरी की बैटरी बरामद की है. साथ ही बैटरी चोरी करने वाले गैंग के मुख्या को गिरफ्तार किया गया है.
रोको-टोको अभियान के तहत पकड़ा गया आरोपी
डीसीपी दीपक पुरोहित के निर्देश पर राजौरी गार्डन इलाके में चलाए गए रोको-टोको अभियान के तहत एसएचओ अनिल शर्मा, हेड कांस्टेबल तेज सिंह, कांस्टेबल मनीष, कॉन्स्टेबल रोशन की टीम ड्यूटी पर थी. उसी दौरान इस गैंग को पुलिस ने इस गैंग को धर-दबोच लिया.