दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

6 से ज्यादा मामलों में नामजद आरोपी गिरफ्तार, चाकू बरामद - पेट्रोलिंग के दौरान आरोपी गिरफ्तार

लूटपाट और चोरी के आधा दर्जन से ज्यादा मामलों में शामिल एक बदमाश को द्वारका जिले के डाबड़ी थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

accused arrested
बदमाश गिरफ्तार.

By

Published : Feb 24, 2021, 3:37 PM IST

नई दिल्ली:द्वारका में पेट्रोलिंग के दौरान दिल्ली को पुलिस को कामयाबी मिली. पुलिस ने 6 से ज्यादा मामलों में आरोपी एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान 24 वर्षीय सतबीर सिंह के रूप में हुई है.आरोपी के पास से एक बटनदार चाकू भी बरामद हुआ है.

डीसीपी संतोष कुमार मीणा के अनुसार, इस बदमाश पर चोरी और लूटपाट के 7 मामले दर्ज हैं. इस बदमाश को डाबड़ी एसएचओ की देखरेख में पेट्रोलिंग कर रहे कॉन्स्टेबल किशन ने बिंदापुर एक्सटेंशन स्थित तालाब वाला पार्क के पास घूमते हुए देखा था.

देखिए रिपोर्ट
पढ़ें-दंगों में मिले जख्मों की दास्तां सुना रही है आपकी दिल्ली...
पुलिस को देखते ही यह बदमाश घबरा गया और वहां से भागने लगा. शक होने पर कॉन्स्टेबल किशन ने जब इसे रोककर घबराने का कारण पूछा तो वह कोई जवाब नहीं दे पाया, जिसके बाद पुलिस ने तलाशी ली. तलाशी में उसके पास से एक चाकू मिला, जिसके बाद कॉन्स्टेबल किशन ने तुरंत इस बात की जानकारी डाबड़ी थाने में दी, जिसके बाद मौके पर पहुंचे हेड कांस्टेबल भगीरथ ने इस बदमाश के खिलाफ आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details