दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ATM मशीन काटकर लूटे थे रुपये, पुलिस ने किया अरेस्ट

मैदान गढ़ी पुलिस ने एटीएम मशीन में लूटपाट की वारदात को अंजाम देने वाले एक गैंग को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों पर पहले से लूटपाट, डकैती और पुलिस कर्मचारियों पर हमले और हत्या की कोशिश के कई मामले दर्ज है.

ATM मशीन में लूट ETV BHARAT

By

Published : Sep 23, 2019, 2:55 PM IST

नई दिल्ली: मैदान गढ़ी पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो एटीएम मशीन में लूटपाट की वारदात को अंजाम देते थे. पुलिस ने लूट करने वाले इस गैंग के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है.

ATM मशीन काटकर लूटे थे रुपये

एटीएम मशीन काट कर लूटा था कैश
डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर के मुताबिक देसी कट्टा बरामद किया गया है. 14/15 सितंबर की देर रात असोला, मैदानगढ़ी में स्थित एक एटीएम मशीन काट कर बदमाश करीब 28.89 लाख रुपये कर ले गये थे.

कंपनी की शिकायत के बाद मैदान गढ़ी के एसएचओ कुमार कुंदन के नेतृत्व में स्पेशल स्टाफ के करीब 30 स्टाफ की टीम बनाई गई. पुलिस ने एटीएम और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो कुछ आरोपियों की फुटेज मिली.

पुलिस कर रही थी छानबीन
वारदात को अंजाम देने वाले मेवात के लग रहे थे. उसके बाद मेवाती वेश-भूषा में मेवात और उसके आसपास कई टीमों को तैनात किया गया. इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि गिरोह के सदस्य 21 सितंबर को दिल्ली आने वाले हैं.

पुलिस ने ट्रैप लगाकर पकड़ा
सूचना के बाद पुलिस ने ट्रैप लगा दिया. उनके आते ही उनकी कार को रोकने की कोशिश की, तो वो लोग पुलिस टीम पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश करने लगे. पुलिस टीम ने अली जान और अख्तर हुसैन को धर दबोचा. उनकी निशानदेही पर पुलिस ने और आरोपियों को भी धर दबोचा.

नकदी और हथियार बरामद
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान हरियाणा निवासी अली जान उर्फ पहलवान, अख्तर हुसैन उर्फ राहिल, अमीर, श्मशाद और मोहम्मद वसीम के रूप में हुई है.

एक आरोपी के पास से 2 लाख रुपए कैश बरामद किए गये है. आरोपियों के पास से कुल मिलाकर 10 लाख नकदी बरामद की गई हैं. साथ ही 3 कारें, देशी पिस्टल और 41 जिंदा कारतूस बरामद हुए है.

बदमाशों पर पहले से कई केस दर्ज
पूछताछ में पता चला कि अली पहलवान पर लूटपाट, डकैती, आम्र्स एक्ट, पुलिस कर्मचारियों पर हमले और हत्या की कोशिश के 11 मामले दर्ज है.

अख्तर हुसैन पर हत्या समेत कई मामले दर्ज हैं. अमीर पर लूट और डकैती के, श्मशाद पर आम्र्स एक्ट और वसीम पर कई मामले दर्ज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details