बदमाशों के पास से आधा दर्जन से ज्यादा मोबाइल, दो बाइक, 2 कंट्री मेड पिस्टल और चाकू भी बरामद हुआ है. पुलिस टीम ने इनकी गिरफ्तारी से 20 से ज्यादा मामलों को सुलझाया है. आरोपियों की पहचान अवधेश, विपिन और पवन के रूप में हुई है.
हाई स्पीड बाइक से 'धूम' मचा रहे लुटेरे, गैंग के तीन बदमाश धरे - पश्चिमी जिला
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के पश्चिमी जिले में लूट की वारदातों को अंजाम देकर सनसनी फैलाने वाले बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये बदमाश एक कुख्यात गैंग से जुड़े हुए थे, जो इलाकों में लूटपाट करते थे. डीसीपी वेस्ट डिस्टिक मोनिका भारद्वाज ने बताया कि पुलिस टीम ने इस गैंग के तीन बदमाश पकड़े गए हैं.
हाई स्पीड बाइक का करते थे इस्तेमाल
डीसीपी ने बताया कि यह गैंग चोरी की बाइक को वारदात के लिए इस्तेमाल करता था. खासकर यह लोग 200cc की हाईस्पीड बाइक का वारदात के लिए इस्तेमाल करते थे, जिससे कि वारदात को अंजाम देने के बाद पलभर में ही मौके से फरार हो जाएं. गैंग को पकड़ने के लिए एसीपी विकासपुरी एचएसपी सिंह की देखरेख में एसएसओ मधुकर राकेश, सब इंस्पेक्टर सुधीर राठी, रिंकू शौकिन, हेड कांस्टेबल पवन और कॉन्स्टेबल कुलदीप की एक टीम बनाई गई थी.
तीनों पर कई आपराधिक मामले दर्ज
टीम ने पहले पवन कुमार को पकड़ा और फिर उससे पूछताछ की उसकी निशानदेही पर पुलिस टीम ने रेड कर के विपिन कुमार और उसके तीसरे साथी अवधेश कुमार को भी गिरफ्तार किया. विपिन कुमार पर पहले से 26 मामले स्नैचिंग और लूट आदि के चल रहे हैं. वह नकली विहार बापरोला का रहने वाला है, जबकि अवधेश कुमार नगली विहार एक्सटेंशन का रहने वाला है. उसके ऊपर भी पहले से 18 मामले चल रहे हैं और पवन कुमार पर भी 18 मामले अभी तक चल रहे हैं.