नई दिल्लीः दिल्ली के लॉकडाउन होने के बाद द्वारका स्थित ककरोला के पंजाब नेशनल बैंक के बाहर काफी भीड़ देखने को मिल रही है. दरसअल कोरोना का असर लगभग हर जगह दिखाई दे रहा है. यही कारण है कि बैंक प्रशासन आने वाले कस्टमर को बाहर ही लाइन लगवाकर बारी का इंतजार करने की सलाह दे रहे हैं.
पंजाब नेशनल बैंक के बाहर भीड़ सरकार द्वारा जारी की गई एडवाइजरी के तहत बैंक, मेडिकल स्टोर, सब्जी की दुकान आदि खुली हुई है. लेकिन इन्हें भी हिदायत दी गई है, कि आसपास ज्यादा भीड़ इकट्ठी ना होने दें. जिससे कि लोगों में संक्रमण फैलने का खतरा ना हो.
'बैंक को लगाने चाहिए थे 3 से 4 काउंटर'
बैंक के बाहर लाइन में खड़े विजय श्रीवास्तव ने बताया कि वह पैसे निकालने आए हैं. लेकिन बैंक द्वारा एक समय पर तीन से चार आदमियों को ही अंदर आने की अनुमति दी जा रही है, जिसके कारण अन्य लोगों को बाहर धूप में खड़े होकर इंतजार करना पड़ रहा है. विजय के अनुसार इस समस्या से निपटने के लिए बैंक के अंदर तीन से चार काउंटर और लगाने चाहिए ताकि लोगों का काम जल्द हो सके.
'वायरस से बचाव के लिए यह कदम जरूरी'
लाइन में लगे पंकज दास ने बताया कि वायरस से बचाव के लिए ऐसे कदम उठाना ठीक है. लेकिन बैंक की व्यवस्था उतनी अच्छी नहीं है जितनी होनी चाहिए. वही बैंक के बाहर खड़े तारा सिंह जोशी ने बताया कि इस वायरस से बचाव के लिए जो भी कदम उठाया जा रहा है अच्छा है. सभी देशवासियों को इस वायरस से लड़ने के लिए एक दूसरे का सहयोग करना चाहिए.