दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नजफगढ़ पुलिस के हौसले को सलाम करने पहुंची प्लस लाइफ फाउंडेशन - प्लस लाइफ फाउंडेशन पुलिस

लॉकडाउन के पहले दिन से ही जरूरतमंदों की सेवा में तत्पर रहने वाली नजफगढ़ पुलिस की हर जगह सराहना हो रही है. इसी कड़ी में प्लस लाइफ फाउंडेशन के मेंबर्स उनके इस सेवा भाव को सम्मानित करने थाने पहुंचे. इस दौरान फाउंडेशन की एक्सक्यूटिव मेंबर पूनम गर्ग ने जरूरतमंदों को खाना बांटा.

plus life foundation ngo honored najafgarh police
प्लस लाइफ फाउंडेशन पहुंची नजफगढ़ थाने

By

Published : May 17, 2020, 11:17 AM IST

नई दिल्ली:पुलिस लॉकडाउन और कोरोना काल में कानून व्यवस्था के साथ-साथ लगातार जरूरतमंदों की सेवा कर लोगों को मानवीय चेहरा पेश कर रही है. कुछ ऐसा ही दिल्ली की नजफगढ़ पुलिस काम करती दिख रही है. पुलिस लॉकडाउन के पहले दिन से ही जरूरतमदों की सेवा में जुटी हुई है. उनके इस हौसले का सम्मान करने प्लस लाइफ फाउंडेशन के मेंबर्स नजफगढ़ थाने पहुंचे.

नजफगढ़ पुलिस के सेवा भाव को सलाम करने पहुंची प्लस लाइफ फाउंडेशन


राशन सामग्री का किया दान

इस दौरान प्लस लाइफ फाउंडेशन की एक्सक्यूटिव मेंबर पूनम गर्ग ने नजफगढ़ थाना एसएचओ सुनील कुमार से मुलाकात कर उनका सम्मान किया और एनजीओ की तरफ से थाने में राशन सामग्री और दूध आदि का योगदान दिया.

पूनम गर्ग ने बांटा खाना

पूनम गर्ग ने एसएचओ सुनील कुमार के साथ मिलकर थाने के गेट पर जरूरतमंद लोगों को खाना भी बांटा और इस कार्य में मुख्य किरदार निभा रही महिला पुलिस स्टाफ को प्रोत्साहित किया.

महिला पुलिस स्टाफ से हुई प्रभावित

इस बारे में पूनम गर्ग ने बताया कि वह नजफगढ़ थाने के इस अभियान से काफी प्रभावित हुई है और उन्हें सबसे ज्यादा प्रभावित महिला पुलिस स्टाफ ने किया है. जो ड्यूटी के साथ-साथ लोगों की सेवा में भी जुटी हुई है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वह आशा करती हैं कि यह महामारी जल्दी खत्म हो और लोग फिर से एक खुशहाल जीवन जी सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details