नई दिल्ली: दिल्ली में धीरे-धीरे जिंंदगी पटरी पर लौट रही है. कोरोना काल में वैक्सीन लोगों को लग रही है. स्कूल भी खुलने लग गए हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए पालम साधनगर के राहुल मॉडल स्कूल में बच्चों को कोरोना बीमारी से बचने के लिए कोविड 19 की नियमों के साथ ट्रैफिक के नियमों की शपथ दिलाई गई. साथ ही उत्तम नगर विपिन गार्डन में महिलाओं को मास्क वितरण किए गए. वहीं जरूरतमंद महिलाओं को स्वास्थ्य के लिए फ्री सेनेटरी पैड बांटे गए.
कोविड 19 के नियमों का पालन करें
दिल्ली में लोगों की जिन्दगी पटरी पर लौट रही है. लेकिन फिर से कोरोना के मरीज भी बढ़ रहे हैं. इसके बावजूद भी लोग लापरवाही कर रहे हैं. लोगो को कोरोना बीमारी बचाने के लिए समाजसेवी संस्था काम कर रही हैं. पालम साधनगर राहुल मॉडल स्कूल में दिल्ली पुलिस के जवान ज्योति स्वरूप ने स्कूल के बच्चों को कोविड19 नियमों का पालन करने के साथ ही ट्रैफिक निमयों के लिए शपथ दिलाई.
ज्योति स्वरूप ने बताया कि दिल्ली में स्कूल खुल गए हैं. बच्चे स्कूल आने शुरू हो गए हैं. कोरोना बीमारी से बचाने के लिए देश के भविष्य को जागरूक किया गया हैं. सैनिटाइजर से हाथों को जरूर साफ करें, मास्क पहनकर रखें और सामाजिक दूरी बना कर भी रखें.
ये भी पढ़ें:-दिल्ली दंगों के आरोपी खुले घूम रहे, निर्दोष जेल में : शबनम हाशमी