नई दिल्लीः नजफगढ़ के सरस्वती एन्क्लेव कॉलोनी में निगम पार्षद सूरज अंतिम गहलोत द्वारा पौधारोपण किया गया. इस दौरान सरस्वती एन्क्लेव के आरडब्ल्यूए मेंबर्स और कॉलोनी की महिलाओं ने निगम पार्षद का स्वागत किया और पार्षद के साथ मिलकर कॉलोनी की गलियों में पौधारोपण किया.
वहीं सरस्वती एन्क्लेव कॉलोनी की सभी महिलाओं और आरडब्ल्यूए मेंबर्स ने निगम पार्षद के समक्ष कॉलोनियों की सभी समस्याएं रखी. निगम पार्षद ने सभी लोगों की समस्याओं को सुना और जल्द ही समाधान का आश्वासन दिया. आरडब्ल्यूए के प्रधान पवन चौधरी ने पार्षद सूरज अंतिम गहलोत को कॉलोनी की गलियों से अवगत कराया.