नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली द्वारका विधानसभा में आम आदमी पार्टी ने कारगिल दिवस पर हजारों की संख्या में पौधारोपण किये गए. नगर वन चिल्ड्र्न पार्क सागरपुर में विधायक विनय मिश्रा ने महिलाओं और बच्चों के साथ पौधे लगाकर वनमहोत्सव मनाया.
द्वारका विधानसभा: कारगिल दिवस पर शहीदों की याद में किया गया पौधारोपण - Mahabal Mishra
द्वारका विधानसभा के सागरपुर में आम आदमी पार्टी के विधायक विनय मिश्रा के पिता और पूर्व सांसद ने जिस पार्क को बनवाया था, आज उसी पार्क में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पौधारोपण कर कारगिल दिवस पर शहीदों को याद किया और वनमहोत्सव मनाया.
द्वारका विधानसभा में चार वार्डों से आए 'आप' कार्यकर्ताओं ने हर साल की तरह वनमहोत्सव मनाया. अमित कनोजिया आप कार्यकर्ता ने ईटीवी भारत को बताया कि इस साल कारगिल दिवस के मौके पर नगर वन चिल्ड्र्न पार्क में शहीदों की याद में पौधरोपण करके नई पीढ़ी को शुद्ध हवा और गर्मी में छाव के रूप पेड़ को याद किया जाएगा. साथ ही पूर्व निगम प्रत्याशी सिम्मी यादव ने ईटीवी भारत को बताया कि मुख्यमंत्री के आदेश पर दिल्ली में वन महोत्सव मनाया जा रहा है. द्वारका जिले के सागरपुर में हजारों की संख्या में पौधे लगाने का कार्यक्रम चल रहा है. आगे चल कर यही पेड़ बारिश होने में मदद करेंगे. शुद्ध और ताजी हवा आस पास के लोगो को मिलेगी. इस नेक काम के लिए विधायक विनय मिश्रा ने बड़ी भूमिका निभाई.
पिता ने पार्क बनाया आज पौधे लगाकर सपनों को पूरा किया
द्वारका विधानसभा में सागरपुर की जनता के लिए नगर वन पार्क बनाया गया. जिसको समाजसेवी संस्थाओं और आरडब्ल्यूए ने मिलकर हरा भरा किया. जिसको आज चिल्ड्रन पार्क नाम से जाना जाता है. विधायक विनय मिश्रा ने ईटीवी भारत को बताया कि सागरपुर में उनके पिता महाबल मिश्रा पहले सांसद थे. जिन्होंने सरकार से जमीन लेकर जनता को पार्क के रूप में समर्पित की थी. आज आम आदमी पार्टी कारगिल दिवस के साथ वन महोत्सव भी मना रही है. शहीदों की याद में कार्यकर्ताओं ने अपने अपने नाम का पौधा लगाया है. विधानसभा को पूरा प्रदूषण मुक्त बनाना है. जिसके लिए वो अपने पिता और पूर्व सांसद के सपनों को पेड़ लगाकर पूरा कर रहे है. इस वनमहोत्सव में उमेश शर्मा अध्यक्ष द्वारका विधानसभा, मनोज भारद्वाज, राजेश,यादव, अमित ठाकुर, मीना वर्मा, समुन्दर पप्पू सोंलकी,चेतन शर्मा, उपुल राव, हरीश अग्रवाल सहित आरडब्ल्यूए की टीम मौजूद रही.