नई दिल्ली:आज सावन का आखिरी सोमवार है, जिसके चलते मंदिर में शिवलिंग पर जल चढ़ाने और भगवान का आशीर्वाद देने के लिए भक्तों की काफी भीड़ देखने को मिल रही है. यह नजारा साउथ वेस्ट दिल्ली के महावीर एनक्लेव पार्ट-3 के शिव शक्ति हनुमान मंदिर का है. जहां लोग सुबह-सुबह भगवान की पूजा अर्चना के लिए पहुंचे.
गाइडलाइंस के साथ सथ लोगों ने भगवान शिव को पूजा सरकारी नियमों का हो रहा पालन
हालांकि, इस दौरान सभी भक्त, कोरोना को देखते हुए सरकारी गाइडलाइंस के मुताबिक ही मंदिर में प्रवेश कर कर रहे हैं. वही 30 साल पुराने इस मंदिर के पुजारी सुवेंद्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि मंदिर प्रशासन भी सभी निर्देशों का पालन करते हुए सैनिटाइजेशन और चेकिंग का पूरा ध्यान रख रहा है.
जिसमें मंदिर में मूर्तियों और घंटियों को छूना निषेध है, वही मास्क लगाकर आने वाले भक्तों को ही प्रवेश की अनुमति है. इसके अलावा गर्भवती, बुजुर्ग महिला और 10 साल से कम उम्र के बच्चों पर भी मंदिर में आने पर पाबंदी है.
वहीं मंदिर में पूजा करने आए भक्तों को भी यह सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वह लोग आपस में सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करते हुए पूजा अर्चना करें. ताकि अपने साथ-साथ दूसरे लोग भी सुरक्षित रह सके.
भले ही कोरोना पूरे विश्व में अपना कहर भरपाया हो, लेकिन सावन के भोले बाबा के भक्तों की आस्था पर इसका कोई असर नहीं हुआ और सभी भक्तों सरकारी गाइडलाइंस का पालन करते हुए अपनी आस्था और भक्ति में लीन रहे.