नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में कमी आई है तो वहीं चालानों की संख्या भी पहले की अपेक्षा कम हो गयी है. शनिवार की अपेक्षा रविवार को चालानों की संख्या कम रही.
दिल्ली पुलिस (Delhi Police) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार रविवार को दिन भर में 1127 चालान किए गए हैं. जिनमें से मास्क न पहनने को लेकर 1009 चालान किए गए हैं.
सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर 118 चालान
पुलिस के अनुसार मास्क न पहनने को लेकर की गई कार्रवाई के अलावा 118 चालान सोशल डिस्टेंस (Social Distance) को लेकर भी किए गए हैं क्योंकि कोविड से बचने के लिए जहां एक तरफ मास्क पहनना जरूरी है. वहीं दूसरी तरफ सोशल डिस्टेंस का भी पालन करना उतना ही जरूरी है.
ये भी पढ़ें-क्राइम कंट्रोल में जुटी दिल्ली पुलिस, अलग-अलग इलाकों से 7 बदमाश गिरफ्तार