दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

द्वारका: कहीं खुले तो कहीं टूटे पड़े हैं सीवर, प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान - dwarka delhi news

दिल्ली के द्वारका सेक्टर 3 में फुटपाथ पर बने सीवरों के ढक्कन या तो टूटे पड़े हैं या फिर गायब हैं. ऐसे में लोगों को हमेशा सीवर में गिरने का डर बना रहता है. लोगों की मांग है कि सीवरों को जल्द ढका जाए.

people trouble due to sewers broken and open somewhere in dwarka delhi
टूटे पड़े हैं सीवर

By

Published : Oct 20, 2020, 8:44 AM IST

नई दिल्ली:द्वारका सेक्टर 3 में रहने वाले लोगों की वर्तमान समय में सबसे बड़ी समस्या फुटपाथ पर बने सीवर हैं. जिनके ढक्कन या तो टूटे पड़े हैं या फिर गायब हैं. सीवर की ऐसी हालत के कारण हर पल इस बात का डर बना रहता है कि कहीं कोई अनजाने में सीवर के टूटे हुए ढक्कन या फिर खुले हुए हिस्से पर पैर रखकर गंभीर रूप से घायल ना हो जाए.

कहीं खुले को कहीं टूटे पड़े हैं सीवर


सड़कें बनी मौत का कुआं
सेक्टर 3 के मुख्य सड़क पर सीवर का पूरा ढक्कन ही गायब है. जो रात के अंधेरे में किसी के लिए भी मौत का कुआं साबित हो सकता है. स्थानीय निवासी सुरेंद्र मटियाला का कहना है कि यह हालत किसी एक कॉलोनी की नहीं बल्कि पूरे सेक्टर की है. जिसको लेकर लोग परेशान भी हैं और सतर्क भी हैं. उन्होंने बताया कि यह रोड काफी व्यस्त रहता है, जिस पर स्कूल और कई दुकानें भी हैं. ऐसे में हजारों लोग इस रोड से आना-जाना करते हैं. जिनके मन में हमेशा यह डर बना रहता है. कहीं वह एक छोटी सी चूक के कारण इस सीवर में ना गिर जाएं.
टूटे हुए ढक्कन को बदलने और नए ढक्कन रखने की लगाई गुहार..

लोगों की मांग
ऐसे में लोगों की प्रशासन से यही गुहार है कि वह जल्द से जल्द टूटे हुए सीवर के ढक्कनों को बदलें. वहीं जहां सीवरों में ढक्कन नहीं हैं, वहां ढक्कन लगाए जाएं. जिससे कि लोगों के अंदर सड़क पर चलते वक्त सीवर में गिरने का डर खत्म हो जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details