दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

द्वारका में खुदे हुए सड़कों से जनता बेहाल, शिकायत के बाद DDA की टूटी नींद - यातायात ठप

दिल्ली के द्वारका नार्थ थाने के पीछे DDA के अंतर्गत काम कर रही कंपनी ने सड़क की खुदाई करने के बाद सड़क को वैसे ही छोड़ दिया है. जिससे आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

etv bharat

By

Published : Aug 29, 2019, 6:40 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के दक्षिण-पश्चिम इलाके द्वारका के कॉलोनियों की सड़कों को खोदकर सीवर व पाइप लाइन का डालने का काम चल रहा है. खोदे हुए सड़कों को ऐसे ही छोड़ दिया जाता है. जिससे आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

द्वारका के सेक्टर 17 में सड़क की खुदाई के बाद पड़े हुए मलबे.

यातायात ठप

दिल्ली के द्वारका नार्थ थाने के पीछे DDA के अंतर्गत काम कर रही कंपनी ने सड़क की खुदाई करने के बाद सड़क को वैसे ही छोड़ दिया है. जिसके चलते बारिश में उन गड्डों में पानी भरने से मच्छर पैदा होने की संभावना बढ़ जाती है. कई बार तो इन गड्डों में आने जाने वाली गाड़िया भी फंस जाती है.

स्थानीय निवासी लूटरी सिंह ने बताया कि किस तरह द्वारका के सेक्टर 17 में सड़क की खुदाई के बाद सारा मलवा सर्विस लेन पर डाल दिया गया है. जिसके चलते आने-जाने वाली गाड़ियों और लोगों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

उन्होंने बताया कि आगे इस रोड पर पेट्रोल पंप भी है, लेकिन मलबा पड़ा होने के कारण पेट्रोल भरवाने वाली गाड़ियों को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
हालांकि स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद DDA ने खुदाई का काम रुकवा दिया है. साथ ही कंपनी के ठेकेदारों को निर्देश भी दिया है कि सड़कों के खुदे हुए हिस्से को जल्द से जल्द ठीक करे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details