नई दिल्ली: द्वारका सेक्टर 16B स्थित स्टूडियो अपार्टमेंट में आरडब्ल्यूए की मनमानी लापरवाही से परेशान सोसायटी के लोगों ने नई आरडब्ल्यूए का गठन करने के लिए निर्णय लिया है.
आरडब्ल्यूए से तंग आकर नई आरडब्ल्यूए के गठन का लिया निर्णय 3 साल से आज तक नहीं की गई कोई मीटिंग
सोसायटी के लोगों के मुताबिक पुरानी आरडब्ल्यूए को बने हुए 3 साल से ज्यादा का समय हो गया है. लेकिन आज तक आरडब्ल्यूए की तरफ से ना तो किसी प्रकार की कोई मीटिंग की गई है. और ना ही कोई इलेक्शन करवाए गए है. इतना ही नहीं लोगों का यह भी कहना है कि आरडब्ल्यूए द्वारा किसी काम को करवाने के लिए की गई शिकायत पर भी कोई ध्यान नहीं दिया जाता, जिसके चलते हर बार सोसायटी के लोगों के हाथ निराशा ही लगती है.
सर्व सहमति से लिया नई आरडब्ल्यूएबनाने का निर्णय
स्टूडियो अपार्टमेंट के निवासी मनोज ने बताया कि नई आरडब्ल्यूए बनाने का यह निर्णय सर्व सहमति से लिया गया है. इसके लिए चुनाव की डेट भी तय कर ली गई है. उनके अनुसार सोसायटी के वर्तमान आरडब्ल्यूए के प्रेसिडेंट हमेशा अपनी ही मनमानी करते हैं, वही आरडब्ल्यूए के अन्य पदाधिकारी भी किसी भी शिकायत पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देते. जिससे तंग आकर लोगों ने यह फैसला लिया.
काम को लेकर नहीं करती कोई सुनवाई
स्टूडियो अपार्टमेंट में पिछले 3 साल से रह रहे रामवीर ने बताया कि वह बीते 3 साल में आज तक आरडब्ल्यूए द्वारा एक भी मीटिंग नहीं की गई और ना ही किसी के काम को लेकर कोई सुनवाई करती है.
पुराने आरडब्ल्यूए को भी दी गई जानकारी
सोसायटी में नई आरडब्ल्यूए के गठन को लेकर लगभग सभी तैयारियां की जा चुकी है. नए आरडब्ल्यूए के गठन की जानकारी पुरानी आरडब्ल्यूए को भी दे दी गई है. लेकिन बावजूद इसके पुरानी आरडब्ल्यूए की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है और ना ही उन लोगों द्वारा अभी तक इसको लेकर किसी भी तरह का विरोध जताया गया है.