नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में लोगों के लिए सड़कों की जर्जर स्थिति और जलभराव जैसी समस्या अब आम होने लगी है. ऐसा ही हाल दिल्ली के नंगली डेयरी रोड का है. जहां पिछले 10 दिनों से नाला ओवरफ्लो होने की वजह से जलभराव की समस्या सामने आ रही है. इस वजह से सबसे अधिक परेशानी स्थानीय लोग झेल रहे हैं, लेकिन स्थानीय विधायक द्वारा इस समस्या पर संज्ञान नहीं लिया जा रहा है.
घर से निकलने का रास्ता ब्लॉक
आप देख सकते हैं पूरी सड़क पर केवल जलभराव ही दिखाई दे रहा है और जलभराव का कारण नाले का ओवरफ्लो है. स्थानीय लोगों का कहना है कि एमसीडी द्वारा कुछ दिन पहले नालियों की सफाई करवा कर गाद निकाली गई थी पर मुख्य नाला पीडब्ल्यूडी के अंडर में आता है. पीडब्ल्यूडी इस समस्या का समाधान पर ध्यान नहीं दे रही. इस वजह से डेयरी चलाने वाले लोगों को अधिक परेशानी हो रही है क्योंकि उनके घरों से निकलने के रास्ते ब्लॉक हो चुके हैं.