दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

द्वारका: फुटपाथ के गड्ढे और सर्विस लेन की धूल से लोग परेशान, प्रशासन बेखबर - द्वारका सर्विस लेन समस्या

दिल्ली के द्वारका सेक्टर-4 स्थित पुष्पांजलि अपार्टमेंट के लोग एक तरफ फूटपाथ से परेशान हैं. दूसरी तरफ सर्विस लेन की भी हालत बहुत ज्यादा है. ये सर्विस लेन प्रदूषण के साथ-साथ सड़क दुर्घटना का भी कारण बन रही है.

people of dwarka sector-4 are facing probloem of service lane and footpath in delhi
फुटपाथ के गड्ढे और सर्विस लेन से परेशान लोग

By

Published : Nov 4, 2020, 2:20 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में अक्सर लोग टूटी सड़क और बदहाल फुटपाथ से परेशान रहते हैं. ऐसा ही हाल दिल्ली के द्वारका सेक्टर-4 स्थित पुष्पांजलि अपार्टमेंट का है. जहां ना सिर्फ फुटपाथ ही टूटा हुआ है, बल्कि अपार्टमेंट के सामने से जा रही सर्विस लेन की भी हालत बहुत ज्यादा खस्ता है.

फुटपाथ के गड्ढे और सर्विस लेन से परेशान लोग

अंदर धंसा फुटपाथ

मुख्य सड़क के बगल में बने इस फुटपाथ का काफी बड़ा हिस्सा अंदर धंस गया है. जिसके कारण उसके आसपास के पेड़ भी झुक गए हैं, जो कभी भी टूट कर गिर सकते हैं. वहीं बात की जाए फुटपाथ के बगल में सर्विस लेन की तो उसकी हालत इतनी ज्यादा खराब हो चुकी है कि वह ना सिर्फ सड़क दुर्घटना का बड़ा कारण बन सकती है, बल्कि प्रदूषण को बढ़ावा देने का भी काम कर रही है.

प्रशासन की लापरवाही बड़ा कारण

फुटपाथ की और सर्विस लेन की ऐसी हालत के कारण स्थानीय लोगों को वहां से आने-जाने में भी काफी दिक्कत हो रही है. जिसके चलते वह लोग अपनी जान को जोखिम में डालते हुए मुख्य सड़क से ही आना-जाना कर रहे हैं. लोगों के अनुसार, अगर वह लोग फुटपाथ से जाए तो नाले में गिरने का डर बना रहता है. वहीं सर्विस लेन का इस्तेमाल करें तो बीमार होना तय है. ऐसे में प्रशासन की इस तरह की लापरवाही चिंता का एक विषय है जिस पर ना तो कोई जनप्रतिनिधि ध्यान दे रहा है और ना ही अधिकारी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details