दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली सरकार के बजट को दिल्ली देहात के लोगों ने कहा, अच्छा बजट

दिल्ली देहात के लोग दिल्ली सरकार के बजट से काफी हैं. लोगों का कहना है कि सरकार का इस बार का बजट अच्छा आया है. सरकार ने शिक्षा क्षेत्र के लिए आवंटन की राशि में इजाफा किया है, यह अच्छी बात है. साथ ही दिल्ली को प्रदूषण से बचाने के लिए इलेक्ट्रिक बस चला रही है तो इससे लोगों को फायदा होगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 23, 2023, 5:59 PM IST

दिल्ली देहात के लोगों ने कहा, अच्छा है दिल्ली सरकार का बजट

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने बुधवार को अपना बजट पेश कर दिया. दिल्ली देहात के लोगों ने दिल्ली सरकार के बजट को सराहा है. लोगों का कहना है कि बजट में सरकार ने हर क्षेत्र को ध्यान में रखा है. सूर्य कुंज निवासी सूबेदार महतो ने यमुना को लेकर सरकार के बजट की सराहनाकरते हुए कहा कि यमुना का पानी बहुत गंदा हो चुका है. इसीलिए इसकी साफ-सफाई बेहद जरूरी है. हम सरकार के इस फैसले से खुश हैं.

वहीं सुरेश चंद्र ने कहा कि दिल्ली में कूड़े के पहाड़ों से लोगों को कई तरह की बीमारियों का खतरा है. सरकार का यह फैसला भी अच्छा है. कहा कि जल्द से जल्द इन कूड़े के पहाड़ों को खत्म करना चाहिए. सरकार इस दिशा में अच्छा काम कर रही है.

ये भी पढ़ेंः Rahul Gandhi defamation Case : मानहानि मामले में राहुल को दो साल की सजा, जमानत पर रिहा

वहीं आशीष वालिया ने कहा कि इस बार का सरकार का बजट अच्छा आया है. सरकार ने शिक्षा क्षेत्र के लिए आवंटन की राशि में इजाफा किया है, यह अच्छी बात है. स्कूलों में प्रिंसिपल और टीचर्स को टैबलेट दिए जाएंगे तो इससे बच्चों को पढ़ाने में आसानी होगी. दिल्ली को प्रदूषण से बचाने के लिए इलेक्ट्रिक बस चला रही है तो इससे लोगों को फायदा होगा.


सुमन चौहान ने कहा कि जो गरीब मां-बाप अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूल में दिखिला नहीं दिलवा पाते, अगर उनके बच्चों को वही सारी सुविधाएं सरकारी स्कूलों में मिलता है, तो इससे अच्छा कुछ भी नहीं हो सकता. इसके अलावा अगर लोगों के लिए पैदल चलने और गाड़ियों को चलाने का रास्ता अलग-अलग रखा जाएगा तो इससे लोगों की सुरक्षा होगी ही, साथ ही एक्सीडेंट के मामले भी कम होंगे. इन सभी बातों के मद्देनजर लोग सरकार के बजट से खुश हैं.

ये भी पढ़ेंः Gang Rape in Delhi: MCD स्कूल की छात्रा के साथ गैंग रेप, आरोपी स्कूल चपरासी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details