नई दिल्लीः दिल्ली देहात के गांव के लोग अभी भी पुरानी संस्कृति और मूल्यों को नहीं भूले हैं और चाहते हैं कि उनकी आने वाली पीढ़ी भी उनके उन कल्चर और मूल्यों के बारे में जानें. इसी सोच की बानगी नजर आई दिल्ली के बागडोला गांव में, जहां मृत हो चुके 200 साल पुराने कुएं को जिंदा करने की पहल गांव के लोगों के द्वारा की गई है. इसमें स्थानीय पार्षद का भी इन्हें भरपूर सहयोग मिल रहा है.
गांव के लोग मिल कर इस मृत हो चुके कुएं की सफाई में जुटे हैं, और अब तक काफी कचड़ों को इसमें से निकाला जा चुका है. इस प्राचीन कुएं से कचड़ों को पूरी तरह से निकाल कर इसे जिंदा करने के उद्देश्य से कुएं की सफाई की जा रही है. इससे न केवल ये अपनी पुरानी परंपरा कुआं पूजन को यहां पर अंजाम दे सके, बल्कि उनकी आने वाली पीढ़ी को यह पता चल सके कि उनके पूर्वज अपने जमाने मे कहां से अपनी पानी की जरूरतों को पूरा किया करते थे.
स्थानीय लोगों और बागडोला समिति के सदस्यों ने बताया कि उनके गांव में नवजात के जन्म के समय कुआं पूजन का रिवाज है, लेकिन भू-माफियाओं ने इस जगह पर कब्जा करने की नीयत से धीरे-धीरे इस कुएं को भरना शुरू कर दिया था. इससे वो इसे एक प्लॉट के रूप में किसी को बेच सकें. इसे देखते हुए गांव के लोगों और बागडोला समिति ने इस प्राचीन कुएं को जिंदा करने का निर्णय लिया. उनकी इस पहल में स्थानीय निगम पार्षद सुनीता राम का भी पूरा सहयोग मिल रहा है.
बागडोला गांव विकास समिति के सदस्य हर्ष यादव ने बताया कि अब तक कुएं की 15 फीट गहराई तक सफाई की जा चुकी है और अभी इतनी ही और की जानी है. इसके बाद यह कुआं पुरी तरह से साफ हो जाएगा और फिर इसे पुनर्जीवित किया जा सकेगा. यह प्राचीन कुआं न सिर्फ एक कुआं है बल्कि यह गांव के लोगों के लिए एक धरोहर है, जिसे वे आने वाली पीढ़ी के लिए जीवित रखना चाहते हैं.