नई दिल्ली:5 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर मानो देश में एकजुटता की एक मिसाल पेश हुई हो. देश के हर राज्य में लोगों ने घरों की बत्तियां बूझाकर 9 मिनट दीये, मोमबत्ती, टॉर्च और फ्लैशलाइट जलाए. ऐसा करके लोगों ने एक संदेश दिया की पूरा देश कोरोना के खिलाफ साथ लड़ेगा. इसी बीच राजधानी के कुछ इलाकों में भी कुछ ऐसा ही नजारा दिखने को मिला.
कोरोना से जंग में पूरा देश हुआ एकजुट लोगों ने किये दीप प्रज्वलित
पश्चिमी दिल्ली के मियांवाली नगर व अंबिका विहार समेत सभी इलाकों में लोगों ने अपने घरों के बाहर दिये जलाएं. रात के 9 बजते ही लोगों ने घरों की लाइटे बंद की और घरों के बाहर व बालकनी में खड़े होकर दीप प्रज्वलित किये.
प्रधानमंत्री के आह्वान का किया पालन
देशवासियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान का पालन किया है. और ठीक रात 9 बजे घरों व कॉलोनियों की लाइट बंद हो गई. घर के बड़े-बुजुर्ग समेत भारी संख्या में बच्चों ने भी इसमे भाग लिया और भगवान से कोरोना को खत्म करने की प्रार्थना भी की.
दिवाली जैसा माहौल
घर की महिलाओं के मुताबिक इलाके का माहौल दीपावली के जैसा हो गया था. जहां लोग एक साथ मिलकर दीए जला रहे हैं. और पूरा इलाका दीए की रोशनी से चकाचौंध हो गया. मानो ऐसा लग रहा था कि दीप प्रज्वलित करने से अनेकता में एकता की झलक दिखी हो.
लोगों ने किया हौसला-अफजाई
इस दौरान लोगों ने कोरोना वायरस के खिलाफ समाज की सेवा करने वाले योद्धाओं का भी हौसला अफजाई किया. जिसमें डॉक्टर, पुलिस, स्वयंसेवी संस्थाएं और वह सभी विभाग शामिल हैं जो इस मुश्किल की घड़ी में मानव सेवा में जुटे हुए हैं. उन सब के लिए लोगों ने भगवान से प्रार्थना भी की और उनको धन्यवाद किया.