दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नहीं है किसी का ध्यान, बरसाती पानी में जलमग्न हुईं नजफगढ की सड़कें

नजफगढ़ इलाके में सड़कों पर पानी भरने से बुरा हाल हो गया. कहीं स्कूटी पानी में बंद हो गयी है, तो कहीं बाइक भी पानी में अटक गई है. यहां के लोगों का यही कहना है कि सबको कह दिया, अखबार में छप गया, टीवी में चल गया, लेकिन पानी निकासी की समस्या का कोई समाधान नहीं हो रहा है.

water logging issue in najafgarh
जलमग्न हुई नजफगढ की सड़कें

By

Published : Aug 20, 2020, 12:48 PM IST

नई दिल्ली:24 घंटे से रुक-रुक कर हो रही बारिश से दिल्ली के कई इलाकों में वाटर लॉगिंग की गंभीर समस्या बनी हुई है. दिल्ली देहात के नजफगढ़ में भी यही हाल है. यहां मार्केट में कई जगह पानी भर गया है. घुटने तक पानी भरने से उसमें कई गाड़ियां फस गई हैं.

जलमग्न हुई नजफगढ की सड़कें

नजफगढ़ इलाके में सड़कों पर पानी भरने से बुरा हाल हो गया. कहीं स्कूटी पानी में बंद हो गयी है, तो कहीं बाइक भी पानी में अटक गई है. यहां के लोगों का यही कहना है कि सबको कह दिया, अखबार में छप गया, टीवी में चल गया, लेकिन पानी निकासी की समस्या का कोई समाधान नहीं हो रहा है.

पानी निकलने में लगते है घंटो

इलाके का ये हाल है कि 10 मिनट बारिश होती नहीं है कि पानी भर जाता है. जब बारिश बंद होती है, तो यही पानी निकलने में घंटों लग जाते हैं. यहां तक की बरसाती पानी दुकानों के अंदर भी घुस जाता है.

जिससे दुकानदारों को काफी नुकसान भी होता है. यहां की समस्या को लेकर नजफगढ़ व्यापार मंडल के अध्यक्ष हरेंद्र सिंघल भी मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक और उपराज्यपाल तक से भी निवेदन कर चुके हैं. लेकिन आज तक इसका कोई समाधान नहीं हुआ.

समस्या का कब होगा समाधान

नज़फगढ़ की बरसों पुरानी इस विकराल समस्या के समाधान के लिए नजफगढ विकास मंच की टीम भी काफी सक्रीय है. और समय-समय पर सरकार के जनप्रतिनिधियों को भी ध्यान दिलाती रहती है. अब इस समस्या का समाधान कब होगा, इसका इंतजार नजफगढ़ की जनता को है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details