नई दिल्ली:पिछले दिनों दिल्ली में हुई लगातार बारिश के बाद, द्वारका इलाके के कई सर्विस रोड की हालत खस्ता हो चुकी (Potholes in service road at many places in dwarka) है. यहां पर कहीं सड़कें धंस गई हैं तो कहीं बड़े गड्ढे बन गए हैं जिससे लोगों के इसमें गिरकर चोटिल होने की संभावना बनी हुई है. यहां द्वारका के सेक्टर 17 में सर्विस रोड के किनारे कई बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं जो चालकों के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं. इन सड़कों की हालत देखकर शायद ही कोई कहेगा कि ये राजधानी के क्षेत्र की सड़क है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले एक महीने में ही रोड की ये हालत हो गई है. बारिश की वजह से सर्विस रोड जगह-जगह से टूट गई है. कुछ समय पहले तक इन जगहों पर कचरा पड़ा हुआ था, जिससे ये लोगों की नजरों से छुपा हुआ था. लेकिन कचरा साफ होने के बाद सर्विस रोड के ये खतरनाक गड्ढे सरकारी एजेंसियों के कामों की पोल खोल रहे हैं.