नई दिल्ली: देश के प्रधानमंत्री और राज्यों के मुख्यमंत्री भी जनता से अपील करते रहते है कि बाहर गंदगी फैलाने से बचें. वही द्वारका विधानसभा में नगरवन पार्क में अपनी हैल्थ को ठीक रखने के लिए बच्चे, युवा, बुजुर्ग पुरुष और महिलाए सुबह शाम घूमने आते हैं. लेकिन सार्वजनिक शौचालय नही होने के चलते लोग पार्क में ही गंदगी फैलाने को मजबूर हो रहे है. जनता की इस परेशानी सेअधिकारी और नेता भी अवगत हैं. हर चुनाव के मौसम में संतरी से मुख्यमंत्री तक पार्क में वोट मांगने आते रहे है, लेकिम किसी ने भी इस परेशानी का हल करना सही नहीं समझा.
सागरपुर नगरवन पार्क में शौचालय नहीं होने से लोगों को हो रही परेशानी - पूर्व विधायक प्रद्युम्न राजपूत
नगरवन पार्क में सार्वजनिक शौचालय नहीं होने से पुरुष और महिलाओ को परेशानी हो रही है. पार्क में मॉर्निक वॉक करने आ रहे लोग शौचालय नहीं होने से पार्क में ही गंदगी फैलाने को मजबूर है.
पूर्व पार्षद प्रवीण राजपूत ने ईटीवी भारत को बताया कि पार्क की जमीन वन विभाग की है. विधायक ही जनता की सुविधा के लिए सार्वजनिक शौचालय बनाकर दे सकते हैं. पार्क में गदंगी फैलाने के लिए जनता को दिल्ली सरकार ही मजबूर कर रही है. साथ ही कहा कि वार्ड 32-S में मौजूदा भाजपा की पार्षद द्वारा शौचालय बनवाया गया है. लेकिन सभी में ताले लगे हुए है. जिसके कारण कोई भी शौचालय का इस्तेमाल नहीं कर पा रहा है. पार्षद जनता के लिए ताले खोलकर दे, जिससे लोग इसका इस्तेमाल कर सके.
चार-चार विधायक भी नहीं कर पाए ये काम
नगरवन पार्क सागरपुर सालों से बना हुआ है. पूर्व विधायक विनोद शर्मा, पूर्व विधायक प्रद्युम्न राजपूत, पूर्व विधायक आदर्श शास्त्री, और पूर्व पार्षद, से विधायक और सांसद तक रहे चुके महाबल मिश्रा ने बड़ी मेहनत से पार्क बनाने में अपनी भूमिका दी है. लोगों ने कहा कि शौचालय नही होने के चलते महिलाओं के सामने गंभीर समस्या आ जाती है. बच्चे, युवा सभी पार्क के अन्दर गंदगी फैलाने को मजबूर हो जाते है. कई बार वन विभाग को अधिकारियों को और नेताओं को पार्क में गंभीर समस्याओं से अवगत कराया गया है.