नई दिल्ली:नांगलोई रोड से जयविहार-बापरौला की कई कॉलोनियों को जोड़ने वाली सड़क की स्ट्रीट लाइटें लंबे समय से बंद पड़ी हैं. यहां ज्यादातर स्ट्रीट लाइट खराब होने के चलते शाम होते ही अंधेरा हो जाता है, जिससे यहां से गुजरने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
बता दें कि लाखों रुपये खर्च कर ढाई किलोमीटर लंबी नांगलोई रोड पर 37 खंभों में 74 लाइटें लगाई गईं हैं, जो सिर्फ 2 दिन जली उसके बाद से अब तक बंद पड़ी है. यहां के लोगों का आरोप है कि कई बार इसकी शिकायत करने के बाद भी समस्या पर अब तक किसी ने भी ध्यान नहीं दिया.