दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

37 खंभे, 74 लाईट... 2 दिन जलकर हुआ बंद, शाम ढलते ही हो जाता है अंधेरा, लोगों को हो रही परेशानी - स्ट्रीट लाइट खराब होने से लोग परेशान

रातों को भी जगमगाती दिल्ली में कुछ इलाके ऐसे हैं जो शाम ढलते ही अंधेरे में डूब जाते हैं. जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

Street Light
स्ट्रीट लाइट

By

Published : Sep 10, 2021, 10:28 AM IST

नई दिल्ली:नांगलोई रोड से जयविहार-बापरौला की कई कॉलोनियों को जोड़ने वाली सड़क की स्ट्रीट लाइटें लंबे समय से बंद पड़ी हैं. यहां ज्यादातर स्ट्रीट लाइट खराब होने के चलते शाम होते ही अंधेरा हो जाता है, जिससे यहां से गुजरने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

बता दें कि लाखों रुपये खर्च कर ढाई किलोमीटर लंबी नांगलोई रोड पर 37 खंभों में 74 लाइटें लगाई गईं हैं, जो सिर्फ 2 दिन जली उसके बाद से अब तक बंद पड़ी है. यहां के लोगों का आरोप है कि कई बार इसकी शिकायत करने के बाद भी समस्या पर अब तक किसी ने भी ध्यान नहीं दिया.

स्ट्रीट लाइट खराब होने से लोगों को हो रही परेशानी.

ये भी पढ़ें: समयपुर बादली: तालाब में पैसा निकालने गईं दो बच्चियों की डूबने से मौत

आसपास की कॉलोनी और स्थानीय लोगों ने बताया कि शाम के वक़्त ही अंधेरा हो जाता है. जिसकी वजह से सबसे ज्यादा दिक्कत पैदल राहगीर और जयविहार इंडस्ट्रियल एरिया से निकलने वाले मजदूरों को होती है, जो काम खत्म कर अंधेरे में साइकल से अपने-अपने घर जाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details