दिल्ली में प्लाज्मा डोनेट के लिए आगे आ रहे लोग - पुलिस ने किया प्लाज्मा डोनेट
दिल्ली में इन दिनों लोग प्लाज्मा डोनेट करने के लिए आगे आ रहे हैं. दिल्ली पुलिस के स्टाफ के प्लाज्मा डोनेट करने के बाद अब आम लोग भी अपना प्लाज्मा डोनेट कर रहे हैं. इसी कड़ी में पालम के स्थानीय निवासी विकास कौशिक ने भी वसंत कुंज के ILBS हॉस्पिटल में पहुंचकर अनजान व्यक्ति के लिए अपना प्लाज्मा डोनेट किया.
![दिल्ली में प्लाज्मा डोनेट के लिए आगे आ रहे लोग plasma donation for unknown person IN delhi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10025188-302-10025188-1609066728615.jpg)
दिल्ली में प्लाज्मा डोनेट के लिए आगे आ रहे लोग
नई दिल्ली:राजधानी में कोरोना वायरस के संक्रमण के शुरू होने के बाद यह पता लगा कि यदि कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति ठीक होने के बाद अपना प्लाज्मा डोनेट करे तो वह किसी अन्य संक्रमित व्यक्ति की जान बचा सकता है. इसके बाद दिल्ली पुलिस के स्टाफ ने प्लाज्मा डोनेट करना शुरू किया और अब उनसे प्रेरित होकर आम लोग भी अपना प्लाज्मा डोनेट कर रहे हैं. इसी कड़ी में पालम के स्थानीय निवासी विकास कौशिक ने भी वसंत कुंज के ILBS हॉस्पिटल में पहुंचकर अनजान व्यक्ति के लिए अपना प्लाज्मा डोनेट किया.
दिल्ली में प्लाज्मा डोनेट के लिए आगे आ रहे लोग
एक समय ऐसा था जब कोई व्यक्ति अपना ब्लड डोनेट तक नहीं करना चाहता था, लेकिन आज किसी अनजान व्यक्ति की जान बचाने के लिए लोग इतने जागरूक हैं कि वह अपना प्लाज्मा भी डोनेट करने के लिए तैयार है. इस बारे में हमारी टीम से बातचीत करते हुए विकास कौशिक ने बताया कि कोविड-19 से संक्रमित व्यक्ति ठीक होने के बाद अन्य संक्रमित व्यक्ति के लिए प्लाज्मा डोनेट कर सकता है. इसलिए ऐसे व्यक्तियों को आगे आते हुए मरीजों के लिए प्लाज्मा डोनेट करने का दायित्व निभाना चाहिए, जिससे इस वायरस से संक्रमित अन्य मरीज भी जल्द से जल्द ठीक हो सकें.
दिल्ली पुलिस के 350 जवानों ने डोनेट किया था प्लाज्मा
आपको बता दें कि प्लाजमा डोनेशन की प्रक्रिया शुरू होने के बाद दिल्ली पुलिस के 350 जवानों ने भी कोविड-19 संक्रमित मरीजों के लिए अपना प्लाज्मा डोनेट किया था, ताकि वह अन्य संक्रमित मरीजों की जान बचा सके और उसके बाद से ही यह सिलसिला लगातार चलता जा रहा है, जिसमें कोविड-19 के संक्रमण से मुक्त हुआ आम व्यक्ति भी जागरूक होकर अपना प्लाज्मा डोनेट कर रहा है.