नई दिल्ली: द्वारका उपनगरी के मोहन गार्डन के पी ब्लॉक एक्सटेंशन में पड़े कूड़े से परेशान लोगों का आरोप है कि एमसीडी कर्मचारी अपना काम ढंग से नहीं कर रहे है. लोगों का यहां तक कहना है कि इलाके में 175 कर्मचारियों की अटेंडेंस लगती है लेकिन सिर्फ 35 कर्मचारी ही काम करने आते हैं.
कूड़े से फैल रही हैं बीमारियां कॉलोनी के प्रधान राकेश भारद्वाज ने बताया कि उनके यहां की हालत बहुत खराब है. जिसकी शिकायत उन्होंने कई बार एमसीडी के इंस्पेक्टर और निगम पार्षद से भी की. उसके बाद भी एमसीडी के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है. जिसकी वजह से तरह-तरह की बीमारियां इलाके में फैल रही हैं.
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से स्वच्छता अभियान की योजना चलाने के बावजूद भी यहां बहुत गंदगी है. यहां पर पड़ी गंदगी को खाकर गायें मर रही है. यहां 175 कर्मचारियों की हाजिरी लगने के बाद भी सिर्फ 35 कर्मचारी ही काम पर आ रहा है. और बाकी कर्मचारियों का पैसा पार्षद और अधिकारियों की जेब में जा रहा है.
स्थानीय लोगों ने लगाया आरोप
कॉलोनी के स्थानीय निवासी नितिन गुप्ता ने ये बताया कि यहां आए दिन डेंगू और मलेरिया के केस आते है. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि कई बार जब पार्षद को शिकायत की जाती है, तो वो ये बोलकर काम करने से मना कर देते है कि तुम्हारे एरिया से हमें वोट नहीं मिला.