नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की पीसीआर यूनिट ने सतर्कता और सूझबूझ से द्वारका सेक्टर-23 में एक व्यक्ति की जान बचाई. यहां स्थित एक अपार्टमेंट में एक शख्स खुदकुशी करने जा रहे था.
पेट्रोलिंग के दौरान मिली सूचना
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की पीसीआर यूनिट ने सतर्कता और सूझबूझ से द्वारका सेक्टर-23 में एक व्यक्ति की जान बचाई. यहां स्थित एक अपार्टमेंट में एक शख्स खुदकुशी करने जा रहे था.
पेट्रोलिंग के दौरान मिली सूचना
पीसीआर की डीसीपी ईशा पांडे के अनुसार, 5 तारीख की रात लगभग 1 बजे पीसीआर यूनिट को सूचना मिली कि एक व्यक्ति द्वारका सेक्टर-23 स्थित अक्षरधाम अपार्टमेंट में खुदकुशी करने की कोशिश कर रहा है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पीसीआर यूनिट महिला कॉलर से बात की. महिला से पता चला कि उनके पति फांसी लगाने की कोशिश कर रहे हैं. पीसीआर यूनिट ने तुरंत कमरे का दरवाजा तोड़कर व्यक्ति को ऊपर उठा लिया और फंदा काटकर उसे नीचे उतार लिया. इसके बाद सीपीआर देकर उसकी जान बचाई. पीसीआर यूनिट के इस कार्य से प्रभावित होकर महिला ने उन्हें धन्यवाद किया.
ये भी पढ़ेंः दिल्ली: लगातार दूसरे दिन 300 से ज्यादा नए कोरोना मामले, 1 मौत