दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पीसीआर यूनिट ने घर से लापता बच्ची को उसकी मां से मिलवाया - साउथ वेस्ट दिल्ली में पुलिस का शानदार काम

दक्षिण पश्चिमी दिल्ली में पुलिस की पीसीआर यूनिट ने पेट्रोलिंग के दौरान लापता बच्ची को उसकी मां से मिलवाया. इसके लिए टीम ने इलाके में माइक से अनाउंस भी किया.

PCR team reunites missing girl with mother
पीसीआर टीम ने लापता बच्ची को मां से मिलवाया

By

Published : Dec 19, 2020, 7:28 PM IST

नई दिल्ली:दक्षिण पश्चिमी दिल्ली में पुलिस की पीसीआर यूनिट ने पेट्रोलिंग के दौरान घर से लापता हुई एक 5 साल की बच्ची को उसकी मां से मिलवाया. जो खेलते खेलते घर का रास्ता भटक गई थी और अपना घर ढूंढते ढूंढते दूर निकल गई थी.

पीसीआर टीम ने लापता बच्ची को मां से मिलवाया


पीसीआर कॉल के जरिए मिली सूचना

पीसीआर के डीसीपी उषा रंगनानी के अनुसार, पीसीआर यूनिट मौजपुर इलाके में पेट्रोलिंग कर रही थी उसी दौरान एक 5 साल की बच्ची के लापता होने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पीसीआर स्टाफ ने जब बच्ची से उसके घर का पता पूछने की कोशिश की तो वह कुछ बता नहीं पाई.

ये भी पढ़ें:चौथे चरण के तहत 21 दिसंबर से खुल रहा है JNU कैंपस, इन बातों का रखें खास ध्यान



पीसीआर टीम ने माइक से किया अनाउंसमेंट

जिसके बाद पीसीआर स्टाफ ने बच्ची को उसके माता-पिता से मिलवाने के लिए तलाश शुरू की. माता-पिता को ढूंढने के लिए पीसीआर स्टाफ ने माइक के जरिए अनाउंसमेंट भी किया ताकि बच्ची के मां-पिता उस अनाउंसमेंट को सुनकर उनके पास पहुंच सकें. काफी देर तलाश करने के बाद एक महिला पीसीआर स्टाफ के पास पहुंची, जिन्होंने उन्हें बताया कि वह बच्ची उनकी है. बच्ची ने भी अपनी मां को पहचान लिया.



पुलिस ने बच्ची को किया मां के हवाले

बच्ची की मां ने बताया कि बच्ची खेलते-खेलते घर से दूर निकल गई थी. जिसके बाद वह रास्ता भटक गई थी. पीसीआर स्टाफ ने कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद, स्थानीय पुलिस के सामने बच्ची को उसकी मां के हवाले कर दिया.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details