नई दिल्ली: एटीएम मशीन तोड़कर कैश निकालने की कोशिश कर रहे एक बदमाश को पीसीआर टीम ने गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान मुकेश के रूप में हुई है. इसके अलावा पीसीआर टीम ने उसके पास से एक चाकू भी बरामद किया है.
एटीएम मशीन तोड़ने की मिली थी कॉल
नई दिल्ली: एटीएम मशीन तोड़कर कैश निकालने की कोशिश कर रहे एक बदमाश को पीसीआर टीम ने गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान मुकेश के रूप में हुई है. इसके अलावा पीसीआर टीम ने उसके पास से एक चाकू भी बरामद किया है.
एटीएम मशीन तोड़ने की मिली थी कॉल
पीसीआर डीसीपी शरत कुमार सिन्हा के अनुसार दिल्ली के विजय विहार इलाके में पेट्रोलिंग कर रहे एएसआई राजकुमार और हेड कांस्टेबल राजेंद्र कुमार की टीम को एक व्यक्ति द्वारा एटीएम मशीन तोड़ने की पीसीआर कॉल मिली थी, जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पीसीआर टीम मौके पर पहुंची.
बटनदार चाकू बरामद
पीसीआर टीम को देखते ही एटीएम मशीन तोड़ रहे बदमाश ने वहां से भागना शुरू कर दिया. लेकिन पीछे स्टाफ ने भी उसका पीछा कर उसे पकड़ लिया. तलाशी के दौरान पीसीआर स्टाफ नर्स के पास से एक बटनदार चाकू बरामद किया. पूछताछ के बाद पीसीआर स्टाफ ने तुरंत मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. जिसके बाद विजय विहार पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उस बदमाश के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया.