दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ATM तोड़कर कैश निकालने की कर रहा था कोशिश, हुआ गिरफ्तार - एएसआई राजकुमार

दिल्ली पुलिस इन दिनों अलर्ट मोड पर है. इसी कड़ी में एटीएम मशीन तोड़कर कैश निकालने की कॉल पर पीसीआर टीम ने तुरंत रेस्पांस करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

PCR team arrested accused trying to withdraw cash by breaking ATM
ATM तोड़कर चोरी की कोशिश करने वाला आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Aug 5, 2020, 10:23 PM IST

नई दिल्ली: एटीएम मशीन तोड़कर कैश निकालने की कोशिश कर रहे एक बदमाश को पीसीआर टीम ने गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान मुकेश के रूप में हुई है. इसके अलावा पीसीआर टीम ने उसके पास से एक चाकू भी बरामद किया है.

ATM तोड़कर चोरी की कोशिश करने वाला आरोपी गिरफ्तार

एटीएम मशीन तोड़ने की मिली थी कॉल

पीसीआर डीसीपी शरत कुमार सिन्हा के अनुसार दिल्ली के विजय विहार इलाके में पेट्रोलिंग कर रहे एएसआई राजकुमार और हेड कांस्टेबल राजेंद्र कुमार की टीम को एक व्यक्ति द्वारा एटीएम मशीन तोड़ने की पीसीआर कॉल मिली थी, जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पीसीआर टीम मौके पर पहुंची.

बटनदार चाकू बरामद

पीसीआर टीम को देखते ही एटीएम मशीन तोड़ रहे बदमाश ने वहां से भागना शुरू कर दिया. लेकिन पीछे स्टाफ ने भी उसका पीछा कर उसे पकड़ लिया. तलाशी के दौरान पीसीआर स्टाफ नर्स के पास से एक बटनदार चाकू बरामद किया. पूछताछ के बाद पीसीआर स्टाफ ने तुरंत मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. जिसके बाद विजय विहार पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उस बदमाश के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details