दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Passing Out Parade: दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने कहा- यूनिफॉर्म पहनने के बाद जाति-धर्म सब एक हो जाता है - Passing Out Parade

दिल्ली पुलिस द्वारा बुधवार को आयोजित पासिंग आउट परेड में पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा ने एसीपी के रूप में शामिल हुए अफसरों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि वे ईमानदारी के साथ अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें.

Passing out parade organized by Delhi Police
Passing out parade organized by Delhi Police

By

Published : May 10, 2023, 5:09 PM IST

पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा

नई दिल्ली: राजधानी के झरौदा कलां में बुधवार को आयोजित पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया. इस दौरान पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा ने कहा कि पुलिस की वर्दी पहनने के बाद सबकी जाति-धर्म एक हो जाती है और पुलिसकर्मी के लिए उसका यूनिफॉर्म ही सबकुछ होता है. यूपीएससी कंप्लीट करने के बाद ट्रेनिंग पूरी करके बुधवार को विधिवत रूप से दानिप्स के आठ पुलिस ऑफिसर पासिंग आउट परेड के दौरान सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) के रूप में शामिल हुए हैं.

इन पुलिसकर्मियों को झरौदा कलां स्थित दिल्ली पुलिस एकेडमी कैंपस में डायरेक्टर विजय सिंह ने शपथ दिलाई. वहीं दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा ने स्पेशल पुलिस कमिश्नर मुकेश मीणा के साथ सलामी ली. इस मौके पर पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा ने दिल्ली पुलिस में एसीपी के रूप में शामिल हुए अफसरों को संबोधित करते हुए कहा कि वह इमानदारी के साथ अपनी जिम्मेदारी को निभाने की कोशिश करने के साथ बिना किसी भेदभाव के काम करें. एसीपी के नीचे सिपाही से लेकर एसएचओ तक कैसे काम करते हैं, इसकी उन्हें फील्ड में पूरी जानकारी मिलेगी. वह अपने शपथ के अनुरूप आगे कार्य करें.

यह भी पढ़ें-Bastar Fighters: छत्तीसगढ़ को मिले 691 बस्तर फाइटर्स, पासिंग आउट परेड में 9 थर्ड जेंडर भी शामिल

वहीं, स्पेशल पुलिस कमिश्नर मुकेश मीणा ने बताया कि दिल्ली पुलिस एकेडमी में ट्रेनिंग समय-समय पर और अच्छी होती जा रही है. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि किस तरह से बेहतर स्ट्रक्चर और नए सिस्टम के तहत कॉन्स्टेबल से लेकर दानिप्स अफसरों तक को ट्रेन किया जा रहा है.

कार्यक्रम में स्पेशल पुलिस कमिश्नर दीपेंद्र पाठक, आर.एस. कृष्णय्या, शालिनी सिंह, रॉबिन हिब्बू, डॉ. सगरप्रित सिंह हुड्डा और डीसीपी एम. हर्षवर्षधन सहित कई ज्वाइंट कमिश्नर, डीसीपी, एसीपी व अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे. इस दौरान एसीपी धीरज कुमार को बेस्ट ऑलराउंडर (इंडोर) की ट्रॉफी दी गई, जबकि आदित्य कुमार को बेस्ट ऑलराउंडर (आउटडोर) के लिए फर्स्ट प्राइज दिया गया.

यह भी पढ़ें-ITBP POP 2023: कठिन प्रशिक्षण के बाद आईटीबीपी को मिले 55 अधिकारी, निभाएंगे अहम जिम्मेदारियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details