नई दिल्ली: राजधानी के झरौदा कलां में बुधवार को आयोजित पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया. इस दौरान पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा ने कहा कि पुलिस की वर्दी पहनने के बाद सबकी जाति-धर्म एक हो जाती है और पुलिसकर्मी के लिए उसका यूनिफॉर्म ही सबकुछ होता है. यूपीएससी कंप्लीट करने के बाद ट्रेनिंग पूरी करके बुधवार को विधिवत रूप से दानिप्स के आठ पुलिस ऑफिसर पासिंग आउट परेड के दौरान सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) के रूप में शामिल हुए हैं.
इन पुलिसकर्मियों को झरौदा कलां स्थित दिल्ली पुलिस एकेडमी कैंपस में डायरेक्टर विजय सिंह ने शपथ दिलाई. वहीं दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा ने स्पेशल पुलिस कमिश्नर मुकेश मीणा के साथ सलामी ली. इस मौके पर पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा ने दिल्ली पुलिस में एसीपी के रूप में शामिल हुए अफसरों को संबोधित करते हुए कहा कि वह इमानदारी के साथ अपनी जिम्मेदारी को निभाने की कोशिश करने के साथ बिना किसी भेदभाव के काम करें. एसीपी के नीचे सिपाही से लेकर एसएचओ तक कैसे काम करते हैं, इसकी उन्हें फील्ड में पूरी जानकारी मिलेगी. वह अपने शपथ के अनुरूप आगे कार्य करें.
यह भी पढ़ें-Bastar Fighters: छत्तीसगढ़ को मिले 691 बस्तर फाइटर्स, पासिंग आउट परेड में 9 थर्ड जेंडर भी शामिल