दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ट्रैक प्वाइंट में आई खराबी के चलते पालम स्टेशन पर खड़ी रही पैसेंजर, यात्री हुए परेशान - Palam station

मंगलवार की सुबह पालम रेलवे स्टेशन पर ट्रैक प्वाइंट पर खराबी आ गई. फेलियर के चलते रेवाड़ी से दिल्ली आने वाली पैसेंजर गाड़ी को आधा घंटे यही खड़ा रखा गया. जिसकी वजह से यात्रियों का गुस्सा फूट गया और गुस्साए लोग स्टेशन मास्टर के केबिन तक जा पहुंचे.

पालम स्टेशन पर आधे घंटे खड़ी रही पैसेंजर ट्रेन ETV BHARAT

By

Published : Aug 13, 2019, 12:42 PM IST

नई दिल्ली:सोमवार को पुरानी दिल्ली स्टेशन पर पैनल फेल हो जाने के बाद मंगलवार की सुबह पालम रेलवे स्टेशन पर ट्रैक पॉइंट पर खराबी आ गई. इसके चलते एक बार फिर यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. फेलियर के चलते रेवाड़ी से दिल्ली आने वाली पैसेंजर गाड़ी को आधा घंटे यही खड़ा रखा गया.

पालम रेलवे स्टेशन पर ट्रैक प्वाइंट पर आई खराबी

रेवाड़ी से पुरानी दिल्ली जाने वाली डीएमयू ट्रेन खड़ी रहीं
दरअसल, पॉइंट वो जगह होती है जहां से रेलगाड़ी ट्रैक चेंज करती है. आसान भाषा में कहें तो यहीं से रेलगाड़ी एक पटरी छोड़कर दूसरी पटरी पर आती है. पालम रेलवे स्टेशन पर ट्रेक का पॉइंट मेन लाइन के लिए सेट नहीं हो पा रहा था. इस वजह से रेवाड़ी से पुरानी दिल्ली जाने वाली डीएमयू को सिग्नल नहीं मिल पाया और ट्रेन खड़ी रहीं.

खराबी को ठीक करने का काम शुरू किया गया
दैनिक यात्री संघ पालम के महासचिव बालकृष्ण अमरसरिया ने बताया कि डीएमयू गाड़ी संख्या 74004 सुबह 7:15 बजे पालम रेलवे स्टेशन पर पहुंची थी. जब स्टेशन मास्टर ने पॉइंट को मेन लाइन के लिए सेट किया तो पॉइंट ऑपरेट नहीं हुआ.
काफी कोशिश करने के बाद स्थिति जस की तस रही तो स्टेशन मास्टर ने तुरंत सिग्नल विभाग की टीम को सूचना दी और खराबी को ठीक करने का काम शुरू किया गया.

पालम स्टेशन पर आधे घंटे खड़ी रही पैसेंजर ट्रेन ETV BHARAT

लोग स्टेशन मास्टर के केबिन तक जा पहुंचे
आधा घंटे तक गाड़ी के खड़े रहने के बाद यात्रियों का गुस्सा फूट गया. गुस्साए लोग स्टेशन मास्टर के केबिन तक जा पहुंचे. हालांकि इस बीच पॉइंट ठीक हो गया. 7:45 पर पॉइंट को ठीक किया जा सका और ट्रेन को रवाना किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details