नई दिल्ली:संसद सुरक्षा चूक मामले में फरार आरोपी ललित झा को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार कोशिश कर रही है. वह बार-बार अपनी लोकेशन बदल रहा है. दिल्ली पुलिस को थोड़ी देर पहले उसकी लोकेशन राजस्थान के नीमराना में मिली थी, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही वह फरार हो गया. पुलिस इस मामले में अन्य राज्यों की पुलिस का सहयोग भी ले रही है. स्पेशल सेल की दो टीम को ललित की तलाश में लगाया गया है.
वहीं, इस मामले में अब तक पांच आरोपियों को हिरासत में लिया गया है. इसकी पहचान सागर शर्मा (26), मनोरंजन डी (34), अमोल शिंदे (25) और नीलम (42) के रुप में हुई है. उन्हें आज कोर्ट में पेश किया जाना है. जिसके बाद पुलिस उन्हे रिमांड पर लेकर आगे की पूछताछ करगी. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत भी केस दर्ज कर लिया है. गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों से पूछताछ की गई. इसमें कई अहम जानकारी पुलिस को मिली है. वहीं छठे आरोपी ललित झा की तलाश जोर-शोर से की जा रही है.
स्पेशल सेल की पुलिस टीम को पकड़े गए आरोपियों से पता चला है कि संसद में सुरक्षा चूक में शामिल सभी आरोपी सोशल मीडिया पेज 'भगत सिंह फैन क्लब' से जुड़े हैं. उन्होंने लगभग डेढ़ साल पहले कर्नाटक के मैसूर में मुलाकात की थी. लगभग 270 दिन बाद सभी एक बार फिर मिले और पार्लियामेंट में घुसपैठ कर घटना को अंजाम दिया. इसके लिए मार्च में बजट सत्र के दौरान बेंगलुरू से मनोरंजन आया था और उसने विजिटर्स पास लेकर पार्लियामेंट की रेकी की थी.