नई दिल्ली:यह नजारा आप द्वारका के सबसे बेहतरीन पार्कों में से एक सेक्टर 11 स्थित सीनियर सिटीजन पार्क का देख रहे हैं. जिसका रखरखाव और प्रबंधन इस तरह से किया गया है जैसे यहां किसी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. डीडीए के सहयोग से द्वारका सीनियर सिटीजन क्लब द्वारा इस पार्क का रखरखाव और ध्यान रखा जाता है.
नियमित रूप से की जाती है साफ सफाई
इस पार्क की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इस पार्क में लगभग सभी तरह के फूल देखने को मिलते है, जो हमेशा ताजा और रंग-बिरंगे रहते हैं. वही पार्क में नियमित रूप से साफ सफाई करने के साथ-साथ बढ़े हुए पेड़-पौधों और घासो की कटाई छटाई भी की जाती है.
सीनियर सिटीजन क्लब द्वारा किया जाता है पार्क के रखरखाव
सीनियर सिटीजन क्लब के सदस्य प्रमोद बक्शी ने बताया कि इस पार्क की का रखरखाव करने के लिए उनके क्लब को डीडीए की तरफ से पूरा सहयोग मिलता है. वही पानी की थोड़ी बहुत समस्या होती थी. अब स्थानीय निगम पार्षद कमलजीत सहरावत द्वारा एसटीपी प्लांट का उद्घाटन कर वह भी दूर कर दी गई है.