दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

द्वारका सेक्टर 11 में 45 लाख की लागत से पार्क का करवाया जा रहा है जीर्णोद्धार - एसडीएमसी

एसडीएमसी की तरफ से द्वारका सेक्टर 11 के पार्क में जीर्णोद्धार कार्य किया जा रहा है. इसके अंतर्गत पार्क के चारों ओर हाई मास्ट लाइट और पार्क की 3 मीटर ऊंची बाउंड्री वॉल बनाने के साथ-साथ उस पर 1 मीटर ऊंची ग्रिल भी लगाई जाएगी.

Park is being renovated in Dwarka Sector 11 at a cost of 45 lakhs
पार्क कर करवाया जा रहा जीर्णोधार

By

Published : Feb 24, 2021, 12:48 PM IST

नई दिल्ली: द्वारका सेक्टर 11 के मुख्य रोड पर स्थित एक पार्क में जीर्णोद्धार कार्य का एसडीएमसी की पूर्व सदन नेता कमलजीत सहरावत द्वारा उद्घाटन किया. इस पार्क की टूटी हुई बाउंड्री वॉल पार्क के अंदर आवारा जानवरों का जमावड़ा लगने से स्थान में लोग और पार्क में वॉक के लिए आने वाले लोग काफी परेशान थे. पार्क की ऐसी हालत देख और लोगों की परेशानी को समझते हुए कमलजीत सहरावत ने इस पार्क के जीर्णोद्धार का कार्य का उद्घाटन किया.

45 लाख की लागत से द्वारका सेक्टर 11 पार्क का नवीनीकरण



ये भी पढ़ें:-SDMC की तरफ से स्वच्छता को लेकर किया गया कार्यक्रम , बांटे गए पुरस्कार

लाइट, बाउंड्री और ग्रिल की ओर दिया जा रहा है ध्यान

इसके अंतर्गत पार्क के चारों ओर हाई मास्ट लाइट और पार्क की 3 मीटर ऊंची बाउंड्री वॉल बनाने के साथ-साथ उस पर 1 मीटर ऊंची ग्रिल भी लगाई जाएगी. जिससे पार्क में सुरक्षा बनी रहे और और उसकी सुंदरता को कोई भी जानवर नुकसान न पहुंचा सके. कमलजीत सहरावत के अनुसार इस पार्क के जीर्णोद्धार में लगभग 45 लाख की लागत आएगी. जिसके बाद यह पाक पहले की तरह लोगों के लिए सुरक्षित और सुगम हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details