नई दिल्ली: द्वारका सेक्टर 11 के मुख्य रोड पर स्थित एक पार्क में जीर्णोद्धार कार्य का एसडीएमसी की पूर्व सदन नेता कमलजीत सहरावत द्वारा उद्घाटन किया. इस पार्क की टूटी हुई बाउंड्री वॉल पार्क के अंदर आवारा जानवरों का जमावड़ा लगने से स्थान में लोग और पार्क में वॉक के लिए आने वाले लोग काफी परेशान थे. पार्क की ऐसी हालत देख और लोगों की परेशानी को समझते हुए कमलजीत सहरावत ने इस पार्क के जीर्णोद्धार का कार्य का उद्घाटन किया.
ये भी पढ़ें:-SDMC की तरफ से स्वच्छता को लेकर किया गया कार्यक्रम , बांटे गए पुरस्कार