दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पालम गांवः सीवर ओवर फ्लो होने से लोगों की बढ़ी परेशानी - Ravindra Solanki

सीवर का गंदा पानी गलियों में फैल जाने से दिल्ली के पालम गांव के लोग बेहद परेशान नजर आ रहे हैं. इस बाबत स्थानीय निवासी रविंद्र सोलंकी ने कहा कि लोगों ने विधायक से शिकायत भी की है, लेकिन हर बार उन्हें सिर्फ आश्वासन दिया जाता है.

palam village people in problems due to sewer overflow
पालम सीवर ऑवर

By

Published : Oct 3, 2020, 5:40 PM IST

Updated : Oct 3, 2020, 10:59 PM IST

नई दिल्लीः पालम गांव में सीवर की खस्ता हालत और उसकी सफाई ना होने से गंदा पानी गलियों में ही फैल रहा है. जिसके कारण स्थानीय लोगों को आने जाने में काफी परेशानी होती है. स्थानीय निवासी रविंद्र सोलंकी ने बताया कि इस समस्या को लेकर यहां के लोग स्थानीय विधायक से काफी नाराज है.

रविंद्र सोलंकी ने कहा कि लोगों ने विधायक भावना गौड़ से कई बार इसको लेकर शिकायत भी की है, लेकिन हर बार उन्हें सिर्फ आश्वासन देकर ही वापस भेज दिया जाता है और कोई भी कार्रवाई नहीं की जाती है. उन्होंने बताया कि पिछले 6 सालों से क्षेत्रवासी समस्या से जूझ रहे हैं, लेकिन हर बार उन्हें विधायक की तरफ से मीठी गोली दे दी जाती है.

सीवर ऑवर फ्लॉ होने से लोगों की बढ़ी परेशानी

लोगों ने समाधान की गुहार लगाई

रविंद्र सोलंकी का कहना है कि इस समय बीमारियों का प्रकोप अपने चरम पर है. ऐसे में विधायक की लापरवाही लोगों के लिए मुसीबत बन सकती है. इसलिए स्थानीय लोगों की विधायक से यही गुहार है कि वह जल्द से जल्द सीवर को दुरुस्त कराएं, जिससे गंदे पानी की निकासी हो सके.

Last Updated : Oct 3, 2020, 10:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details