नई दिल्लीः पालम गांव में सीवर की खस्ता हालत और उसकी सफाई ना होने से गंदा पानी गलियों में ही फैल रहा है. जिसके कारण स्थानीय लोगों को आने जाने में काफी परेशानी होती है. स्थानीय निवासी रविंद्र सोलंकी ने बताया कि इस समस्या को लेकर यहां के लोग स्थानीय विधायक से काफी नाराज है.
रविंद्र सोलंकी ने कहा कि लोगों ने विधायक भावना गौड़ से कई बार इसको लेकर शिकायत भी की है, लेकिन हर बार उन्हें सिर्फ आश्वासन देकर ही वापस भेज दिया जाता है और कोई भी कार्रवाई नहीं की जाती है. उन्होंने बताया कि पिछले 6 सालों से क्षेत्रवासी समस्या से जूझ रहे हैं, लेकिन हर बार उन्हें विधायक की तरफ से मीठी गोली दे दी जाती है.