दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कैब ड्राइवर से 3 हजार रुपये और ड्राइविंग लाइसेंस लूटा, अरेस्ट - loot with cab driver

तीन लड़कें कैब ड्राइवर को चाकू दिखाकर 3 हजार रुपये के साथ ड्राइविंग लाइसेंस लेकर फरार हो गए. CCTV की मदद से पुलिस ने तीनों को पकड़ लिया है. उनमें 1 अभियुक्त नाबालिग है.

पालम में लूट ETV BHARAT

By

Published : Sep 22, 2019, 7:55 AM IST

नई दिल्ली: पालम गांव की पुलिस टीम ने दो लुटेरों को गिरफ्तार करने के साथ एक नाबालिग को पकड़ा है. इनके पास से पुलिस ने लूटा गया ड्राइविंग लाइसेंस बरामद करने के साथ एक स्कूटी और चाकू भी जब्त किया है.

लूटे 3 हजार रुपये और ड्राइविंग लाइंसेस
पालम थाने की पीसीआर को चोरी की कंप्लेंट मिली थी. जिसकी जांच करने के लिए हेड कांस्टेबल संदीप को भेजा गया. घटनास्थल पर पहुंचने के बाद कॉल करने वाले व्यक्ति ने बताया कि वो परमार्थ स्कूल के पास अपनी कैब में आराम कर रहा था.

इसी दौरान स्कूटी पर आए तीन लड़कों ने कैब का गेट खोला और चाकू दिखाकर 3 हजार रुपये के साथ ड्राइविंग लाइसेंस भी लेकर वहां से फरार हो गए. जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी.

CCTV की मदद से पकड़ा
पालम गांव के एसएचओ सुरेंद्र यादव की निगरानी में हेड कांस्टेबल संदीप और कॉन्स्टेबल राजेश की टीम ने जानकारी इकट्ठा कर आरोपियों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया. जिसके अंतर्गत सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को चेक किया गया. जिसमें तीन लोगों को देखा गया. पुलिस अपने सूत्रों से इन तीनों की पहचान करवाने में सफल रही. गुप्त सूचना के आधार पर 2 आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ एक नाबालिग को पकड़ लिया गया.

साउथ वेस्ट डीसीपी देवेंद्र आर्या ने बताया कि लगातार पूछताछ में सभी ने उस घटना में शामिल होने की बात कबूल कर ली. जिसके बाद पुलिस की ओर से आगे की कार्रवाई की जा रही है. जिससे इनके दूसरे केसों में शामिल होने के सबूत तलाश कर अन्य सामान को बरामद किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details